आपकी लगातार हार एक संकेत है कि आपकी जीत बड़ी और शानदार होने वाली है
-
Shyam Kumar
(✍️#shyam.)
363 Followers · 801 Following
🙏💐सुस्वागतम्💐🙏
नाम है पर पहचान बनाने की कोशिश में हूँ
जिन्दगी है पर इसमे रंग भरने की को... read more
नाम है पर पहचान बनाने की कोशिश में हूँ
जिन्दगी है पर इसमे रंग भरने की को... read more
Joined 14 October 2019
5 DEC 2021 AT 19:53
11 JUN 2020 AT 17:12
मै किसी कहानी का पहला लड़का था
मगर दूसरे लड़के से हार गया
और अगर मै किसी कहानी का दूसरा लड़का बना
तो मैं पहले लड़के को हारने नही दूँगा-
1 JUN 2020 AT 20:25
जिन्दगी भर 'जिन्दगी' बेहतरीन बनाने में निकल जाती है
जिन्दगी पूरी हो जाती है और ख्वाहिशे अधूरी रह जाती है-
31 MAY 2020 AT 19:27
जो लोग मुझे गिराने के लिए मेरे पीछे पड़ा है
शायद मै उन सबसे आगे खड़ा हूँ-
30 MAY 2020 AT 20:00
वो यही कही आस पास है जानता हूँ मै
उसकी सुरत से नही खुशबूओ से भी पहचानता हूँ मै-
28 MAY 2020 AT 19:42
शहर की ऊँची ऊँची इमारतो में मेरा गाँव दब गया
और लोग कहते कि मेरा गाँव शहर हो गया-
28 MAY 2020 AT 18:03
ये जो हिज्र का हादसा है ना
हम दोनो पर गुजरा हुआ है
फिर क्यू मुझे तन्हाई
और उसे महफिल नसीब हुआ है-
27 MAY 2020 AT 19:52
बहुत तन्हा हो गये है हम तुम्हारे बगैर
क्या तुम्हारा ऐसा हाल नही है मेरे बगैर-