Raj Chauhan   (एक राज़)
74 Followers · 71 Following

मैं मैं नहीं,

मेरे अल्फ़ाज़...
मेरे शब्द...!!
Joined 19 May 2019


मैं मैं नहीं,

मेरे अल्फ़ाज़...
मेरे शब्द...!!
Joined 19 May 2019
14 MAY 2021 AT 12:48

खुद से एक वादा किया तुझे आज भुला ही दूंगा..
निकाल कर वो यादें और तस्वीर तुम्हारी आग लगा कर जला ही दूंगा...
तुम चीखती चिल्लाती रहना सारी रात भर जाना
जबरन ही सही भुला कर तुझे, सुकूं की नींद खुद को
सुला ही दूंगा...
गलत हर बार तुम मुझे बताती थी
आज तुम्हे तुम्हारी गलतियां गिना कर रुला ही दूंगा....!!

-


19 APR 2021 AT 23:57

ना देखने को मिलती है वो
ना उसकी आवाज सुनने को
यूंही गलती से मैसेज आ जाता है
बस यही अच्छी खबर है..!!

-


10 FEB 2021 AT 19:52

Raton k haseen sapno me tera
Hona chata hu..
Tujhe mujhse mila de wo jadu
Tona chata hu..
ab chupte nhi ye aanshu mere
Rone k liye kmre ka
Kona chata hu...
Tujhe jo bula de 1 aisa khilaona
Chata hu..
Tere bgair neend aati nhi hai jana
Teri bahon se lipt kr
sona chata hu..

-


31 JAN 2021 AT 18:30

या तो उसके झकम ताजा थे
या कोई याद आया होगा
या अधूरी मोहब्बत है
या किसी ने फिर रुलाया होगा..!!

-


23 NOV 2020 AT 10:38

लम्हें ये सुन्हेरे कल हो ना हो....
आज हैं, कल हों ना हों..
और प्यार हमेशा दिल में रहेगा..
चाहे पूरी उम्र मुलाक़ात हो ना हो....

-


21 NOV 2020 AT 11:47

जो कभी तुम मोहब्बत करो तो पता चले....
शिद्दत से किसी को चाहो तो पता चले।।।
यूं इश्क़ तो किया होगा तुमने कई दफा....
लेकिन कभी टूट कर चाहो और बिखर जाओ
तो पता चले....!!!

-


18 NOV 2020 AT 13:04

मोहब्बत_का_मजा_तो_तब_है...
जब चोट उसे लगी हो और
दर्द_का_एहसास_मुझे_हो...!!

-


10 NOV 2020 AT 11:47

एक छोटा सा किरदार हूं...
तू है विशाल सी दरिया!
मै एक छोटा सा रेत का पहाड़ हूं...!!

-


3 NOV 2020 AT 16:30

अंधेरी रात हो तू मेरे साथ हो....
आओ कहीं दूर चले जहां सिर्फ
हम और तुम साथ हो..!!

-


1 OCT 2020 AT 10:57

अगर मगर और काश में....
कब्र में लिपटी एक लाश मै....
कोई नहीं है मेरे पास में...
हूं मै किस वक़्त की आश में....

-


Fetching Raj Chauhan Quotes