QUOTES ON #मेरी_जान

#मेरी_जान quotes

Trending | Latest
23 APR 2019 AT 8:11

यादो में तुम
मेरे ख्वाबों में तुम हो,
मेरे गीतों की आवाज
मेरे शायरी के लफ़्ज तुम हो,
सूरज की सुरीली किरणों
हवाओ में तुम हो,
मेरे हर पल
हर लम्हे में तुम हो,
मेरे दिल की धड़कन
मेरे सासो में तुम हो,
मेरे जिंदगी का हिस्सा नही
मेरी जिंदगी तुम हो।




-


1 MAY 2021 AT 10:22

"मेरी उदासी में साथ देता तू
मेरे मायूस चेहरे की मुस्कान हैं...

तेरे बिना तो सूना सूना सा
मेरे खुशियों का सारा जहान हैं...

रोते को हंसाने का खुबसूरत
हूनर लिए तू कितना महान हैं...

बेशक लड़ती झगड़ती हूं पर
इस दिल का एक तू ही अरमान हैं...

खोने से डरती तूझे मैं क्योंकि
मेरा दोस्त नहीं बल्कि तू "मेरी जान" हैं!"

-


16 FEB AT 10:36

सुनो मेरी...❤️Sweetheart / Sweety❤️

कितना चाहते हैं आपको
ये मैं लफ्जों में
बता नहीं सकता
#मेरी_जान
लेकिन तुम्हें
सीने से लगा कर
बस इतना ही
कहना चाहूंगा कि
आपके बिना
रहा नहीं जाता मुझसे,
मुझे जिंदगी भर बस
आपके ही साथ रहना हैं.

-


2 APR 2021 AT 17:56

बहुत ग़म है तेरे जाने का
मगर लफ़्ज़ों की कमी है
मर अंदर से मैं गया हूं
जबकि सांस तेरी थमी है

-


26 MAR 2020 AT 12:53

********बहु बनोगी क्या**********

तुम्हारे हर दर्द को तुमसे ‍छिन लेना चाहता हूँ
तुम्हे दुनिया की हर खुशियाँ देना चाहता हूँ
तुम तो मेरी जान में छुपि हुई जान हो,
तुम्हे तो मैं बस अपने मम्मी कि बहू बनाना चाहता हूँ ॥

-



ख़फा जो हो गया मुझसे,मेरी वो जान है।
उसी के नाम से धड़कन जरा सी तेज़ चलती हैं।

-



मेरी दीदी मेरी जान..
नाम से दीदी काम से माँ है..😍

-


21 DEC 2019 AT 15:51

एक रोज 'मेरी जान' तेरे नाम कर जाऊँगी
तू न मिला मुझे तो 'मेरी जान' मै मर जाऊँगी !

-


15 OCT 2019 AT 11:17

हम तो खुद में हो कर भी तेरे हैं मेरी जां
ऐसा न हो मोहब्बत की आज़माइश में तू ही न मिले

-



तुम्हें अपने दिल में छुपाया है क्योंकि
मेरी जान बहुत जालिम जमाना है 💞

-