कुलदीप विशनोई 'विचारक'   (कुलदीप विशनोई...✍️)
1.5k Followers · 3.5k Following

read more
Joined 27 May 2019


read more
Joined 27 May 2019


अंततः जीतता वो ही है
जो अपने हौसलों को
हारने नही देता।

-



एग्जाम के पहले आपने कितने भी टेस्ट पेपर लगाए हो और कितने ही अच्छे नम्बर आए हो
पर अगर एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाए तो आपकी पूरे टेस्ट पेपर और तैयारी का कोई मतलब नहीं रह जाता है एक खराब दिन आपके पूरे मेहनत पर पानी फेर देता है 🥲🥲
आज भी ये ही हुआ है

-



बहुत लम्बा संघर्ष और बहुत लम्बा इंतजार
बहुत ज्यादा मेहनत और बहुत बड़ा त्याग
अथक प्रयासों से मिलने वाली सफलता
खुशी नही बल्कि खुशी से रुला देती है।

-



खुद के सफल होने की खुशी का एहसास है मुझे
क्योंकि अब तक काफी बार इसको एहसास कर चुका हूं
पर वाकई में वह एहसास बड़ा गजब होता होगा
जिसमें कोई किसी अपने की खुशी में इस कदर खुश हो
कि मन-मस्तिष्क काम करना बंद कर दे
कि करें तो करें क्या, बताएं तो बताएं किसे,
कि किस तरह उस खुशी का इजहार करें,
मैं समझ सकता हूँ इस एहसास को,
मुझे आज भी याद है वो पल मेरे खुद के चयन पर
मेरा मन-मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया था
मुझे आज भी याद है वो पल मेरे दोस्तों के चयन पर
भी खुशी से मेरा यही हाल था
यह एहसास शब्दो मे बयाँ नही किया जा सकता।

-



बड़े उदास थे आज बादल
ना गरजकर गए ना बरसकर
बस मुहँ फेरकर निकल गए

-



इंतजार, नाराजगी और रिश्ता

अगर किसी से कोई रिश्ता नही हो
फिरभी उसके रिप्लाई का इंतजार करना
बार बार फोन उठाकर देखना
अगर कोई बिना रिश्ते आपसे नाराज हो
तो भी उसके रिप्लाई का इंतजार करना
सामान्य मानवीय स्वभाव है
ऐसा भिज्ञ- अभिज्ञ हर किसी के साथ होता है

-



क्या हो गया मैंने कुछ लिखा दिया तो
क्या हो गया मैंने विचार को लिखित रूप दे दिया तो
क्या हो गया मैंने आपके माध्यम से लिख दिया तो
किसको नसीब होता है किसी के अक्षरों में छप जाना
हम तो आज भी चाहते है कि हमारी भी कहानी छपे।
क्या हो गया मैंने इसके लिए प्रयास कर लिया तो।

-



कुछ लोग मेरे लिखने को लेकर नाराजगी दिखाते है ।
क्या वह चाहते है कि मैं लिखना छोड़ दूं।।

-



कुछ लोगो को मेरा लिखना पसंद नही आ रहा है।
क्या उन्हें मैं पसंद नही आ रहा हु या मेरा लिखा।।

-



बड़े उदास लगते है आज बादल
लगता है बरसकर नही जाएंगे
बस मुह फेरकर निकल जाएंगे

-


Fetching कुलदीप विशनोई 'विचारक' Quotes