QUOTES ON #मुमकिन

#मुमकिन quotes

Trending | Latest
14 MAR 2019 AT 19:37

Mushkilo ke toofaan chahe jitne aajae
Hauslon ki door ko na chorrna tum❤

Andhere jitne bhi lambe kyu na hojae
Roshni umeed ki na chorrna tum✨

Girne ke baad bhi..
lagatar haarne ke baad bhi
Bass jeetne ki zidd ko na chorrna tum ❤

-


20 AUG 2020 AT 19:03

कहने को मैं भी कह सकता हूँ तुझे चांद,
इसमें हर्ज़ ही कहा है....
पर रात भर देखें तुझें ये जमाना,
भला ये पर मुझें गवारा कहा है।

-


9 JUN 2021 AT 8:51

जब-जब दुनिया कहती है कि तुमसे नहीं होगा
तब-तब दुगुने आत्मविश्वास से मुमकिन करना होगा

-


12 MAR 2020 AT 13:01

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर

-


23 JUL 2018 AT 8:25

ख़ुद से ख़ुद को जो अलग कर दिया मैंने
ख़ुद से मेरी मुलाकात मुमकिन हो गयी

-


19 FEB 2022 AT 12:08

रुखसत ले लिया उन्होंने हमसे,
अब हमारा मिलना मुमकिन नहीं,
ना कोई था उनसे पहले और ना होगा कभी,
उनके बिना हमारी ज़िंदगी के बचे पन्ने कोरे ही सही।।

-


6 FEB 2018 AT 21:30

उसे भूल पाना मुमकिन नहीं है
उसे ये जताना मुमकिन नहीं है

-


5 NOV 2018 AT 12:43

दवा और दुआ में असर हो तो, हर जख्म को सीना मुमकिन है,
कड़कड़ाती ठण्ड़ में सरहद पर, बहता पसीना मुमकिन है।

नामुमकिन भी मुमकिन हो, इरादा पक्का हो जाए तो,
प्रकृति भी झूम उठे, अगर तानसेन गाए तो,
हिम्मत है तो जिस्म में, जुनूनी रक्त दौड़ना मुमकिन है,
दशरथ माँझी बनो तो, अकेले पहाड़ तोड़ना मुमकिन है।

हरियाली छा जाए, जो हर कोई बस एक पेड़ लगाए तो,
विष भी असर नहीं करे, अगर स्वयं चंदन हो जाऐं तो,
अगर ठान लिया तो कांटों पर भी, हँसकर चलना मुमकिन है,
हाथों में लेकर सूरज को, एक घूँट में पीना मुमकिन है।

-


24 MAY 2020 AT 0:05

मुमकिन हो तो मेरे दिल मे रह लो
इससे हसीन मेरे पास कोई घर नही

-


5 JUN 2021 AT 20:57

तो तुमको लेके कहीं दूर चले जाते 😍😍 ...
वहां बस हम और तुम होते 😇 ,
और मोहब्बत का आलम बसाते ♥️♥️ ...

-