Mushkilo ke toofaan chahe jitne aajae
Hauslon ki door ko na chorrna tum❤
Andhere jitne bhi lambe kyu na hojae
Roshni umeed ki na chorrna tum✨
Girne ke baad bhi..
lagatar haarne ke baad bhi
Bass jeetne ki zidd ko na chorrna tum ❤
-
कहने को मैं भी कह सकता हूँ तुझे चांद,
इसमें हर्ज़ ही कहा है....
पर रात भर देखें तुझें ये जमाना,
भला ये पर मुझें गवारा कहा है।-
जब-जब दुनिया कहती है कि तुमसे नहीं होगा
तब-तब दुगुने आत्मविश्वास से मुमकिन करना होगा-
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर-
ख़ुद से ख़ुद को जो अलग कर दिया मैंने
ख़ुद से मेरी मुलाकात मुमकिन हो गयी-
रुखसत ले लिया उन्होंने हमसे,
अब हमारा मिलना मुमकिन नहीं,
ना कोई था उनसे पहले और ना होगा कभी,
उनके बिना हमारी ज़िंदगी के बचे पन्ने कोरे ही सही।।-
दवा और दुआ में असर हो तो, हर जख्म को सीना मुमकिन है,
कड़कड़ाती ठण्ड़ में सरहद पर, बहता पसीना मुमकिन है।
नामुमकिन भी मुमकिन हो, इरादा पक्का हो जाए तो,
प्रकृति भी झूम उठे, अगर तानसेन गाए तो,
हिम्मत है तो जिस्म में, जुनूनी रक्त दौड़ना मुमकिन है,
दशरथ माँझी बनो तो, अकेले पहाड़ तोड़ना मुमकिन है।
हरियाली छा जाए, जो हर कोई बस एक पेड़ लगाए तो,
विष भी असर नहीं करे, अगर स्वयं चंदन हो जाऐं तो,
अगर ठान लिया तो कांटों पर भी, हँसकर चलना मुमकिन है,
हाथों में लेकर सूरज को, एक घूँट में पीना मुमकिन है।-
तो तुमको लेके कहीं दूर चले जाते 😍😍 ...
वहां बस हम और तुम होते 😇 ,
और मोहब्बत का आलम बसाते ♥️♥️ ...-