सुनो ! जो लड़की तुम्हें अपनी एक्यूरेट 'हाइट' और 'वेट' बता दें उस पर कभी 'डाउट' मत करना...
#मुफ्त_का_ज्ञान-
सुबह सुबह सूर्य की रोशनी में,
समय बिताने वाले लोगों को,
स्ट्रेस और डिप्रेशन कम होता है-
अधिक दिमाग वाले लोग,
औसत दिमाग वाले लोग से ज्यादा भुलक्कड़ होते हैं-
यदि आप किसी के ज्यादा करीब हो,
तो उससे झूठ बोलना बहुत कठिन होता है-
कई लोग का वैलेंटाइन ऐसा था
रोज🥀 दे
चॉकलेट🍫 दे
Teddy 🐻 दे
Then tata bye bye
जा बे🤣
हट बे🤣
चल बे🤣
तू कौंन बे🤣
अगले साल मुँह मत दिखना बे🤣-
कल आप उसके गले पड़गे
परसो वो आपके गले पड़ेंगे
नरसों आप एक दूसरे के गले पड़ेंगे
फिर यह दुनिया वाले आपके हाथ धोकर
पीछे पड़ेंगे👉👈-
खुद में तब्दीलियां आसान है हालात बेईमान हैं!!
हर कोई सलाहकार हैं सबके अपने फरमान हैं!!
-
राजी!
है,मुफ्तो का गाजी।
मन समंदर का ये माझी,
पतवार उसकी मनोबल की।
घाट इसके भोरौ का है साखी।
ले चला हैं,ये इस तनु की नाव लिये,
राजी कैसें रहें फिर भी,
मन में लीये है सवाल।
मुफ्त में मिली,लागे है खुशी जग सी।
अपनी भोरौ का जग,
उसे ये,श्रम का मोल माने है।-
मुफ्त मैं नहीं सिखा हैं,
उदासी मैं मुस्कुराने का हुनर...
बदले मैं अपने जिंदगी की,
हर ख़ुशी तबाह की हैं हमने... 😎
❤__sIllenT__kIlleR__vIllen__❤-