परीक्षा मैं आये मुश्किल सवाल सा हूं मैं..
हर किसी ने छोडा हैं मूझे,
बिना समझे...🥀🙂
❤__sIllenT__kIlleR__❤-
यूं तो बहोत बुरा हूं मैं...
मगर दो चेहरे नहीं रखता...🥀🙂
❤__sIllenT__kIlleR__❤-
अक्सर दूर तलक देखने की चाहत मैं,
बहोत कुछ हमारे पास से गुजर जाता हैं..🥀🙂
❤__sIllenT__kIlleR__❤-
हर पेड फल दे,
ये जरुरी नहीं होता...
किसी-किसी की छाया भी,
दिल को बडा सुकून दे जाती हैं..🥀🙂
❤__sIllenT__kIlleR__❤-
अपनी अच्छी किस्मत पर,
कभी घमंड ना करना दोस्त...
हमने बारीशॊ मैं भी,
जलते हुए मकान देखें हैं...
जरासी बारिश देख कर,
किनारे से लौट आये थे तुम...
हमने उसी समदंर के,
कई उफान देखें हैं...🥀😎
🖤__sIllenT__kIlleR__🖤-
शिवपुत्र को रण मैं मारे,
ऎसा बाण कहा हैं...?
विजय खुद पीछे चल कर आती हैं,
संभाजी राजे चलते जहाँ हैं..🔥😎
🖤__sIllenT__kIlleR__🖤-
पुरानी यादों मैं खोया वो...
उम्र भर ख्वाहिशॊ का बोझ लेकर चलता रहा,
एक मुद्दत के बाद
आज सुकून से सोया वो...🥀🙂
❤__sIllenT__kIlleR__❤-
जीत निश्चित हो...?
तो कोई भी अर्जुन बन सकता हैं..
लेकीन जब मौत निश्चित हो,
तब कर्ण बनने के लिए साहस चाहिए..😎
🖤__sIllenT__kIlleR__🖤-
नेकी कर के दरिया में डाल दो गे अभी,
कश्ती बन कर वही सहारा देंगी तुम्हे कभी.. 🥀🙂
🖤__sIllenT__kIlleR__🖤-