QUOTES ON #मुंह

#मुंह quotes

Trending | Latest

जब मन करे चूम ले,
मन करे मुंह मोड़ ले।
इश्क़ इस तरह हो गया ,
अब इससे सारे रिश्ते तोड़ ले।

-


19 JUL 2020 AT 11:16

जहां इशारों से बात हो सकती हैं,
वाह बोलने ज़रूरी नहीं...

क्युकी सब कान लगा के बैठे हैं,
हर जगह मुंह खोलना नहीं...

-


15 JUL 2020 AT 12:35

अक्सर लोग मुझे कहते है कि
ये सब लिखना छोड़ दें, और मैं
कहता हूँ कि एक यहीं हैं जो तुम
लोगों का मुंह बंद कर देता हैं

-


2 SEP 2020 AT 17:24

कभी-कभी दिल करता है तेरा मुंह तर ब्रश (ईट साफ करनेवाला)
से घिस दूं पुराना लगने लगा है

-


7 OCT 2020 AT 22:26

वो ग़ैर थे जिन्होंने मुंह फेर लिया
लेकिन तुम तो बहोत करीब थे ना..... 💔

-



#यहां कोई #सुखी दिल #Girl है

🏇🤴🤗


जो अपना #मोबाइल नंबर मेरे #मुंह पर #मारे

और #बोले ले मर #रात को बात #करेंगे 🙈😝🤗🤗👏👏

-


26 JUN 2020 AT 18:24

जब आप सफलता पा लेंगे तो सभी का मुंह बंद हो जाएगा,

लेकिन लोगों का बंद करने के लिए आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी।

-



भरोसा अपनों का कभी मत तोड़ना
अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मत मोड़ना ।

कुछ भी हो उम्मीद जीवन में मत छोड़ना
अपने लक्ष्यों को जीवन में आप साधना ।

-


12 JUN 2021 AT 19:14

सच्चा प्यार अब दुनिया में हार रहा है,
खुश वही है, जो दस जगह मुंह मार रहा है,

-


15 JUL 2020 AT 16:04

वो लेखक ही क्या जो लिखना छोड़ जाए,
कलम वो हथियार है,
जो बिन बोले मुंह तोड़ जाए।

-