प्यार मोहब्बत तो बच्चे करते हैं
तेरा भाई तो
महाकाल 🔥का दीवाना से
🔥महादेव 🔥-
करूँ क्यों फ्रिक़ की मौत के बाद
जगह कहाँ मिलेगी ,,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल ,
मेरी रूह वहाँ मिलेगी ।🙏🙏-
बिना कुछ माँगे ही वो सब
समझ जाते है कुछ ऐसा ही रिश्ता है
आपसे (महादेव)🙏🙏🙏-
इश्क़ क्या करूँ जमाने से..
सब एक दिन छोड़ जाएंगे
मोहब्बत करू मै, मेरे भोलेनाथ से
मरने के बाद भी जो साथ निभाएंगे❤️-
मैने ही तो मांगी थी मन्नत
मेरे महादेव से,
अगर हो कोई गलती मुझसे,
या दुखी हो
कोई मेरी वजह से,
उससे पहले ही
दूर कर देना मुझे,
मेरे अपनो से...!!
मेने ही तो मांगी थी मन्नत
मेरे महादेव से...!!-
रक्षक भी तुम भक्षक भी तुम ,
सृष्टि के संरक्षक भी तुम !
न आदि न अन्त हो जिसका ,
मेरे महादेव सर्वत्र हो तुम !
भक्त जब भी याद करें ,
सब गीले शिक़वे भूलते तुम !
कृपा जिसकी हमेशा रहती ,
मेरे भोलेनाथ हो तुम !!-
महादेवा तेरा मादक भांग और मेरा मनमस्त चाय,
दिन बन जाये सुहाना, गर हो जाये सुबह सुबह इनसे मुलाक़ात।-
प्रेम में वेदना बहुत होती है
इसका कारण है,
प्रेमी से प्रेम पाने की उपेक्षा
और ऐसे प्रेम के लिए
अधिक प्रयास की आवश्यकता होती है।-