Developer Aadi   (Aadi Chai_Lover)
23 Followers · 14 Following

Software Engineer towards quotes
#7800046119
Joined 20 January 2020


Software Engineer towards quotes
#7800046119
Joined 20 January 2020
26 MAY 2021 AT 22:56

सुन पगली, हर रोज मारता हूं अपने ख्वाहिशों को,
सोचता हूं कि किसी एक रोज मारने से कही मै ना मर जाऊँ।

-


13 SEP 2020 AT 15:34

दिल के ज़ख़्म जलते हैं दिल के ज़ख़्म जलने दो

हमको ठोकरें खा कर अपने आप ही सँभलने दो

रौशनी फ़सीलों को तोड़ कर भी आएगी

रात की स्याही को करवटें बदलने दो

साएबाँ की ख़्वाहिश में इक सफ़र हूँ सहरा का

जिस्म-ओ-जाँ पिघलते हैं जिस्म-ओ-जाँ पिघलने दो

पत्थरों की चोटों से आइनो न घबराओ

हादसों के आँगन में ज़िंदगी को पलने दो

ग़म की धूप में जल कर रह गई हर इक छाँव

हम को अपनी चाहत के साए साए चलने दो

छोड़ो यार! हमको ठोकरें खा कर अपने आप ही सँभलने दो

-


13 SEP 2020 AT 15:30

चाय तु सिर्फ चाय नहीं
हर जख़्म की ईलाज है मेरी

-


9 SEP 2020 AT 14:53

कोई वजह नही थी उन्हें हमसे रूठ जाने की,
बेवजह ही उन्होंने वजह बना दिया
कि कोई वजह नही थी उन्हें हमसे रूठ जाने की,
बेवजह ही उन्होंने वजह बना दिया
अरे सपनों के रंग तो बहुत घोले थे दुनिया मे
पर अफसोस
अचानक साथ छोड़ कर तूने बेरंग कर दिया

-


15 AUG 2020 AT 9:29

अजीब उलझन में उलझा, तिरंगा मुझे खेद है,,

दिन तो है आजादी का, पर हम घरों में कैद हैं।।

-


15 AUG 2020 AT 7:39

शब्द शब्द मे लिखूँगा गीत मातृ भारतीय का
शब्द शब्द से माँ की आरती उतारूँगा,
और दिनकर की प्रथा हो हाथ मे मसीहे मेरी
शब्द ज्वाल से मै सारे अंध को मिटाऊंगा,
क्योकि सोई है जवानी सारी निज कर्म भूलकर
इंक़लाब के नारों से मै सबको जगाऊँगा,
गद्दारों के यौवन का करूँगा नही बखान
गीत सदा मै वंदे मातरम् गाऊंगा।
इंक़लाब जिंदाबाद ❤💪💪💪🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


12 AUG 2020 AT 15:15

हाँ पता है मुझे
तुम पहनोगी साड़ी मेरे सपनों के लिए
(Read in Caption)

-


22 JUL 2020 AT 1:10

मेरी पहली मुलाक़ात अब आखिरी मुलाक़ात बन के रह गयी,
वो तो बात ही थी यारो, जो सिर्फ बात बनके रह गयी। 💔

-


22 JUL 2020 AT 1:05

कैसे मिलते हम उनसे, ❣
उन्हें कॉफी पसंद था❣
और हमे चाय। 💔💔💔

-


13 JUL 2020 AT 8:48

*लाजमी नही की, तुम भी चाहो..!!*
*मैं इश्क़ हूं एकतरफा भी, हो सकता हूं..!!*

-


Fetching Developer Aadi Quotes