दिल दिल मे बस्ता है abvp
रग रग मे दौड़े,
जुनून -ए -सेवा मातृभूमि की,
देश सेवा सत्कार मे कार्यरत रहे ये जींवन् बारम्बार,
यही है Abvp की पुकार,
कोशिशे है हमारी हजार,,
राष्ट्र का हो पुननिर्माण..!!
भारतीय संस्कृति बचानी है,
विश्व मे प्रख्यात करानी है,
जंग अभी लड़नी बाकी है,
आतंकवादियों को मुह तोड़ जबाब देना है,
हर सिपाही के साथ कदम मिलाकर चलना है..!
देश से भ्रष्टाचार मिटाना है,
स्वच्छ भारत बनाना है,
राष्ट्र का हो पुननिर्माण यही है उदेश्य हमारा है..!
गाता रहे ये जग abvp बारंबार,
भगवा रंग लहराए हर बार,
जन जन हो यही पुकार ,
जय श्री राम जय श्री राम....!!!!
हर दिल मे बसे abvp हर बार 🚩🚩🚩
Ankita Bhandari
-
Insta id gayu4262
बे रंग सी थी
ये जिंदगी
रंगो से भर गयी
तुम्हारे आने से..!
दोस्त हजार थे जिंदगी में
तू अंजनबी होकर भी
अपना सा लगने लगा..!
खुश किस्मती
समझू खुद की या
उस ख़ुदा का तोहफा तुझे..!!
हर मोड़ पर साथ
पाया तेरा
चाह नही थी
इस जन्म मे इतना पाने की
पर रहमत उस
ख़ुदा की मुझ पर सबसे बड़कर हुई...!!
..aNjiKa....
-
जीभा की उम्र दांतो से अधिक क्यों होती है जबकि जीभा दिखने कोमल और दांत मजबूत होते हैं?
यह सवाल जब पूछा गया तो सबने अलग-अलग तर्क दिए
किंतु जब एक व्यक्ति से प्रसन्न किया गया तो उसने कहा दांत जरूर मजबूत होते हैं किंतु चोट लग जाने से पूरा हिलने लग जाता है टूटने के बाद वह जुड़ता नहीं है परंतु जीभा कट जाने से वह थोड़े ही समय मे सही हो जाती है ।
इसका तात्पर्य यह है कि अगर मनुष्य सरल एवं निस्वार्थ भाव और दृढ़ इच्छाशक्ति से सच्चाई के मार्ग पर चलता है उसके मार्ग परेशानियां जरूर आती है उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है किंतु अगर वह निरंतर अपने मार्ग में चलता है तो वह अपनी इच्छा संपूर्ण कर लेते हैं अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेता है और इस संसार में उसका मूल्य सबसे अधिक होता है
उसी प्रकार कठोर और स्वार्थी भाव का व्यक्ति उस मार्ग पर चलता है तो वह परेशानियों आने से डगमगाने लगता है टूट कर बिखर जाता है और अपने लक्ष्य को कभी प्राप्त नहीं कर सकता है
मनुष्य का शरीर से शक्तिशाली होना आवश्यक नहीं है नहीं बल्कि कि मन दृढ़ इच्छाशक्ति शक्तिशाली होनी चाहिए
वही शक्तिशाली इंसान कहलाता है।-
शिकवा नहीं है तुमसे कोई,,
बस थोड़ी सी शिकायत है,,
पूरी जिंदगी नहीं चाहिए मुझे,
बस दो पल मेरे लिए काफी है....!!!
--Ankita Bhandari
-
तलाश -ए- जिंदगी हमसफर,
सुनो तो
क्या तुम बिना कहे ,
मेरी आँखो को पढ़कर मेरे दिल का हाल जान पाओगे क्या
क्या तुम बिना समझाये,
मेरी बातों को समझ पाओगे क्या?
सुनो तो
तुम मेरा अतीत जान कर,
मेरे आज पर भरोसा कर पाओगे क्या..!
तुम मेरे गुसेल चेहरे के पीछे छुपे,
मेरी मासूमियत को पहचान पाओगे क्या..?
सुनो तो
तुम मेरे अतीत के पन्नों को पलटकर,
मेरा आज बदल पाओगे क्या...!
खो सी गयी हूँ मै कहीं इस दुनिया की भीड़ मै,
तुम मुझे ढूँढ पाओगे क्या?
सुनो तो
बदल सी गयी हू मैं इस दिखावे की दुनिया में,
मुझे पहले जैसा बना पाओगे क्या?
खामोश हो गए है लफ्ज मेरे,
मेरी खामोशी को सुन पाओगे क्या?
सुनो तो
तलाश- ए -जिंदगी हमसफर ,,
तुम बन पाओगे क्या....
--Ankita Bhandari
-
हे खुदा बस इतना कर्म करना..
मिले जो उसको गमों की सौगात..
पहली झोली मेरी भर देना...!!-
मन में ले दृढ़ संकल्प,
राहे अपनी खुद ही चुन
ना कर विश्वास किसी पर
अपने मन की खुद ही सुन...!!
-
तेरी मेरी यारी के कुछ किस्से...🌺....
दिल में जहर मुंह पर शहद वाली दोस्ती से
कोसों दूर है तेरी मेरी यारी..!!
मुह पर दिखावा पीठ पीछे बुराई वाली
दोस्ती से तालुकात नहीं हमारा...!!
साथ तो नही रहते हैं हम पर
दिलों में काफी नजदीकियां है हमारी!!
कहते है लोग मोटू पतलू की जोड़ी है हमारी
पर पेन और स्याही वाली कहानी है हमारी...!!!
#chota pandu❤😘
----Ankii-----