They say,
Girls life is far different with a
Brother or father standing along.
Nd yes,
I feel it everyday...— % &-
chandni
(The_inner_chetna)
311 Followers · 277 Following
पूर्णिमा की चांदनी,मैं अमावस की रात लिखती हूँ।
खाली आसमान में बिखरे तारों की बात लिखती हूँ।
... read more
खाली आसमान में बिखरे तारों की बात लिखती हूँ।
... read more
Joined 2 November 2019
21 MAY 2022 AT 23:44
21 MAY 2022 AT 8:51
मोहब्बत तुमसे,कभी कम ही नही होती,
उफ्फ्फ...
मेरी जिंदगी में कतई चाय हो तुम❤️☕— % &-
8 FEB 2022 AT 19:48
जिन गलियारों में हुए थे,मंजिल तक के वादें
उन्हीं रास्तों में अक्सर मैंने, सफर छूटते देखा...-
7 FEB 2022 AT 11:12
वही गुलाब वो किसी और को देने चला है
जिसके काँटों से मेरा,ये हाथ छिला है।।
गम नहीं मुझे,कि वो मेरा न हुआ
खुशी है कि उसको,उसका इश्क़ मिला है।।
कमबख्त,मेरे हाथों का गुलाब ,
किसी को देने चला है।।-
5 FEB 2022 AT 20:15
जानता है कि लकीरों में बस,पतझड़ लिखा है,
फिर भी ये मन वसंत की जिद्द पर अड़ा है...
बावरा कहीं का❤️-
3 JAN 2022 AT 15:02
तुझे जहन-ओ-दिल में,
इस कदर बसाया है....
कि याद भी आ जाए,
तो मुलाक़ात सी लगती है...❤️-
31 DEC 2021 AT 23:01
तुम्हारी यादों के सहारे बीत गया ये साल
अबके साल काश तुम साथ हो..यादें नही-