Ritu thakur  
249 Followers · 19 Following

04.08.1996
Joined 12 May 2020


04.08.1996
Joined 12 May 2020
10 SEP 2024 AT 0:05


हमसफ़र ना बन सके तो क्या हुआ,
जितना भी हुआ एक हसीन तजुर्बा हुआ,
खुबसूरत यादें उम्र भर साथ चलेगी,
हम साथ ना चल सके तो क्या हुआ,

-


29 OCT 2023 AT 14:21

चलो कोई बात नहीं,
कुछ वक्त के लिए ही सही,
तुम मेरे तो थे न,
अब हालात बदल गए हैं तो क्या हुआ?
तुम न सही तुम्हारी याद तो हैं न।

-


11 DEC 2022 AT 15:32

एक वक्त पर एहसास हुआ,
जितना किसी के पिछे भागोगे
उतनी ही कदर खो दोगे अपनी,
रिश्तें वो कामयाब होते जहां मर्द
की मोहब्बत ज्यादा हो,
जहां औरत कि मोहब्बत ज्यादा हो ना,
वहां रिश्तें नहीं चलतें,
और ये एक हकीकत है.....

-


6 DEC 2022 AT 0:26

Aaj ki post mere ek friend ke naam,
Smjho Aaj maine apni lyf se apni personal care ki diary hta di,
Jisme tumne meri har ek chhoti si chhoti bato ka khyal rakha h,,mere hazar nakhro ko jhela h,,but fir v mujhe apni lyf ka lucky charm mana h....😊i appreciate ki main kitni lucky hu ki mujhe tum mile....😊😊 thanku my caretaker ❤️lots of love 💕❤️

-


29 SEP 2022 AT 23:06

अक्सर लोग अपनी प्रेम कहानी लिखते हैं,
लेकिन जो लोग नहीं लिख पाते या किसी से नहीं कह पाते,उन सभी से मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी,
प्रेम कहानियों का मोहताज नहीं, प्रेम एक वात्सल्य है, एक प्रेरणा हैं, एक अनुभूति हैं, और इस सम्पूर्ण सृष्टि में कोई भी इस एहसास और अनुभूति से नहीं बचा।

-


29 SEP 2022 AT 22:50

"सपना"
ऐसे तो मैं सपने नहीं देखती,
लेकिन आज ऐसा हुआ सपने ने
किसी अपने से मिला दिया,
तनिक उलझन थी वह भी मिटा दिया,
महिनों की थकान को झट से भगा दिया,

-


22 SEP 2022 AT 23:15

स्त्री, पुरुष के आंखों में झांक कर उसे समझ लेती हैं
लेकिन पुरुष, स्त्री के आंखों में झांक कर उसे नहीं समझ पाता । बल्कि आंखों में ही डूब जाता है । इसका कारण है कि , स्त्री झांकती है तों "समर्पण" के
साथ झांकती है। इसलिए वह तुम्हें समझ लेती है ।
लेकिन पुरुष झांकता है तो अपने पुरुषत्व के अंहकार के साथ इसलिए वह उसे समझ नहीं पाता है।
बीच में अहंकार आ जाता है....।

-


8 AUG 2022 AT 18:38

सब कुछ
धिरे धिरे खत्म हो रहा है,
बस तकलीफें
नहीं खत्म हो रही है।।

-


4 AUG 2022 AT 0:16

आपका किसी से मोहब्बत करना
आपके हाथ में है
लेकिन सामने वाले को आपकी उस मोहब्बत का एहसास हो जाना,
ये आपके हाथ में नहीं है...✌️😊

-


3 AUG 2022 AT 23:48

किसी ना किसी के अंदर
बहुत शोर करते वो रिश्ते
जो अक्सर खामोशी से टूट जाते हैं,

-


Fetching Ritu thakur Quotes