QUOTES ON #मसाफ़त

#मसाफ़त quotes

Trending | Latest
19 AUG 2020 AT 23:26

मेरी और खुदा की बस इतनी सी मसाफत है,
जितनी दिल की धड़कन तक समाअत है।

-


17 AUG 2020 AT 9:18

कुछ रिश्तों में मसाफ़त है, तो है कुछ शहरों की मसाफ़त।
गर ख़त्म कर भी लें शहरों की मसाफ़त, तो रिश्तों का क्या?

-


17 JUL 2021 AT 13:36

2122 1122 1122 22
अब नहीं दिल से मेरे तय ये मसाफ़त होगी,
तू तसव्वुर में नज़र आये तो राहत होगी।

चंद अश्कों को निग़ाहों में छुपा रख्खा है,
जाने तन्हाई में कब इनकी ज़रूरत होगी।

वो नहीं आया मेरी ख़ैर भी लेने अब तक,
उससे मत कहना उसे और निदामत होगी।

मेरी क़िस्मत में अगर ख़ार ही लिख्खे हैं तो,
अब मुझे फूलों पे चलने में अज़ीयत होगी।

इस जहाँ से तू मेरी रुख़्सती का ग़म मत कर,
ख़ैर-मक़्दम को हमेशा मेरी उल्फ़त होगी।

-


17 AUG 2020 AT 12:27






दरमियां-ए-मसाफत,अब सताती नहीं
तू हासिल जो है, ख्यालों में ही सही

-


17 AUG 2020 AT 9:17

ज़िंदगी की मसाफ़त तय करते-करते आ जाती है जिंदगी की शाम
हो जाता है ज़िंदगी का क़िस्सा उस दिन तमाम

-


17 AUG 2020 AT 9:18

मुझे तेरी मसाफ़त का गम हो क्यूँ,
तेरी चाहत पे आज भी मेरा इख्तियार है।

-


17 AUG 2020 AT 14:27

मसाफत मंजिलों की जब सामने रखी थी मेरे
आसमां कांधों पर रखा था ज़मीं ठोकर पर थी मेरे

-


5 FEB 2018 AT 18:11

ऐसा कोई मक़ाम बता दे
ये मेरे हम-नफ़स
जहाँ हिज्र की मसाफ़त कम हो जाये
और साथ हमारा मुक़म्मल हो जाये

-


17 AUG 2020 AT 13:15

तुझें आपने की चाह में कितनी मसाफ़त तय किया था हमने।
ना तुम मिले ना वहां फ़िर वापस जाना हो पाया कभी मुझसे।।

-


17 AUG 2020 AT 14:30

मसाफत मंजिलों की कमी कहां है
यहां तो हर आदमी इंसान कहां है

-