Poonam Pathak Gautam  
4.9k Followers · 7.4k Following

Joined 15 May 2019


Joined 15 May 2019

ज़ब इश्क़ किसी से होता है तो दुनियाँ बेमानी लगाती है,
फूलों से भी खूबसूरत तुमसे मिलकर ये जिंदगानी लगाती है।

-


10 MAY AT 19:56

अधूरी कहानियाँ,
इतिहास बन जाती हैं ,
देवदास मजनू की कहानियाँ ,
हर युग में दुहराई जाती है,
याकूत की खामोश चाहत हो ,
या हो हीर की पीर,
अधूरी चाहत ही ,
दस्ताने इश्क़ लिख जाती हैं।

-


9 MAY AT 20:31

तुम्हारा गाड़ी में दूर तहाथों में हाथ पकड़कर घुमाना कभी न भूल पाऊँगी ,
ओ मेरे पंडित सिर्फ़ इस इक पल के लिए सब छोड़ तुम्हारे पास चली आऊँगी ।

-


9 MAY AT 9:00

नफ़स नफ़स में धड़कती रही साँसे तुममें अलबत्ता ,
शरीकेहयात माना था तुमने मुतमय्यर क्यूँ हुए क्या पता ।

-


9 MAY AT 8:34

सिरहाना हो जब
तुम्हारी बाँहों का ,
ज़िन्दगी
मूतमइन जो जाती है ,
अज़ीम सुकून का ,
नाम हो तुम प्रिये,
जब ज़िन्दगी
तुम्हारे आग़ोश में आती है ,
तुमसे रूबरू हुए ,
जमाना हुए ,
मगर आज भी ,
सिर्फ़ तुम्हारी ,
एक दस्तक से ,
ज़िन्दगी ,
मुकम्मल हो जाती है।

-


7 MAY AT 23:40

मेरी खामोश मुहब्बत के आफताब तुम ,
महताब हूँ मैं सिर्फ़ तुम्हारी समझे जनाब तुम ।

-


7 MAY AT 22:56

बिखर जाऊँ तुममें ,
ऐसी मेरी तक़दीर कहाँ,
ओ मेरे रूहानी शहजादे ,
समेट ले मुझे ख़ुद में,
बिखरने की मेरी तक़दीर बना ।

-


7 MAY AT 0:02

मेरी निशानी,
सिर्फ तुम हो गौतम ,
तुम्हें देखकर ,
मेरा इश्क़ याद आ जाएगा ,
भले ग़ुम हो जाओ तुम ,
किसी और दुनिया में ,
वक्त मल्लाह बनकर तुम्हें
मेरे पास पहुँचा जाएगा।

-


6 MAY AT 23:39

बंद लिफ़ाफ़े में तुम्हें जो
ख़त भेजा था ,
आज भी तुम्हारा ,
पता मुझसे पूछता है।

-


6 MAY AT 23:27

किताबे इश्क़ में तुम्हें ढूँढती रही
तुम तो मेरे रूहों में समाये हो।

-


Fetching Poonam Pathak Gautam Quotes