Poonam Pathak Gautam  
4.9k Followers · 7.4k Following

Joined 15 May 2019


Joined 15 May 2019

कवि और क़लम का रिश्ता ,
इश्क़ और रूह जैसा हा,
एक दूजे के बिना,
दोनों का अस्तित्व अधूरा है,
इश्क़ ज़ब होता है तब ,
रूह ख़ुद से तृप्त हो जाती है,
कलम के बिना कवि तो बस ,
ख्याली की महज़ बाटी है।

-



सारे एहतिमाम गौतम सिर्फ़ तुम्हारे लिए हैं ,
एक बार आके मुझे मेरी चाहत का सिला दे दो

-



फूलों के साथ ,
दिल भी खिल गए,
गुलाबी एहसास तुम्हारे ,
और फिर से i हम मिल गए ।

-



ओय होय मेरे मनमोहना तूने माजी को छलका दिया ,
जीवन के उतरार्ध में फिर से आकर मुझे भगा ले जा ।

-



फिर खिलेंगे इश्क़ के फूल ,
इसे मैं नहीं मानती गौतम ,
क्यूंकि एक बार गर खिल गए ,
इश्क़ के फूल तो ,
वो कभी नहीं मुरझाते हैं ,
ज़िन्दगी के अंतिम क्षणों तक ,
वही ख़ुशबू बिखराते हैं ,
एक जन्म की बात कहां,
वो सात जन्मों तक ,
एक दूसरे के
होकर रह जाते हैं ।

-


1 SEP AT 23:53

चरित्रपर वार ठीक नहीं ,
किसी पे बेऐतबार,
ठीक नहीं ,
भरोसे की मिट्टी पे ,
इश्क़ पनपता है ,
चरित्र पे वार करने से ,
खुदा भी डरता है।

-


1 SEP AT 22:37

फ़िगार ए दिल का हाल न पूछ गौतम ,
ये उसी पे मर मिटा जिसने उसे शब्दों से घायल कर डाला ।

-


1 SEP AT 21:31

नीला गुलाब नीला आसमाँ,
नीले राम नीले ही कान्हा,
मेरा इश्क़ भी है सूफियाना ,
ओ मेरे मन मोहना,
नीला तुम्हारी पहली पसंद ,
नीला पीला होकर मुझे ,
तुम संग है प्रीत निभाना ।

-


1 SEP AT 21:19

गुलाब ने जब गुलाब दिया मेरा इश्क़ गुलाबी हो गया ,
ज़िन्दगी में पहली बार धड़का ये दिल तेरे सजदे में ये दिल झुक गया ।

-


1 SEP AT 8:51

नाज है तुमपे
और तुम्हारी चाहत पर ,
आस्था की पराकाष्ठा,
और भावों की गहराई पर,,
चाहा दिलो जान से जिसे ,
हे मन मन उसे भूलकर भी ,
कभी न आहत कर ,
नाज करे वो भी तुम पर ,
एक मिसाल अब तू भी गढ़ ।

-


Fetching Poonam Pathak Gautam Quotes