Crystal   (अल्फ़ाज़-ए-हिना)
1.2k Followers · 174 Following

read more
Joined 29 October 2019


read more
Joined 29 October 2019
22 NOV 2024 AT 21:34

हर जगह एक औरत को औरत ने ही गिराया है
मिलती जो शौरत औरत को उसे मिट्टी में मिलाया है

-


2 JUN 2024 AT 15:31

ताज़ा-ताज़ा सुब्ह के अख़बार की तरह
बेचा गया उम्मीदों के बाज़ार में हर बार की तरह

हमने तो बस चमन से हसीं फूलों को चुना था
ये कौन सा गुल है जो चुभ रहा है ख़ार की तरह

-


30 MAY 2024 AT 19:54

दिल ने चाहा तो बहुत पर मिला कुछ नहीं
जीस्त में टूटी हसरतों के सिवा कुछ नहीं

सौगात-ए-इश़्क ने हमको दिया ही क्या है
ज़ख़्म ही ज़ख़्म हैं जिनकी दवा कुछ नहीं

-


29 MAY 2024 AT 22:30

बिस्तर पर मेरे उन्होंने गुलाब बिछा दिए हैं
इन ऑंखों में मेरी हज़ारों ख़्वाब सजा दिए हैं

जो करते थे कभी बे-पनाह मोहब्बत हमसे
आज उन्होंने ही हम पे हज़ारों इल्ज़ाम लगा दिए हैं

-


29 MAY 2024 AT 22:27

इक तेरी मोहब्बत के ख़ातिर गुनाहों की सज़ा काट लेंगे
अपनी खुशियां तेरे नाम करके हम सारे तेरे ग़म बांट लेंगे

-


29 MAY 2024 AT 0:22

मेरी मोहब्बत को भी उनकी झूठी मोहब्बत ने मारा
जहां कद्र नहीं थी जज़्बात की हमने भी दिल वहीं हारा

-


28 MAY 2024 AT 13:34

मोहब्बत को हमने तो उसकी इबादत समझा था
क्या ख़बर थी हमें एक दोस्त वो बंदा बेवफ़ा था

-


28 MAY 2024 AT 13:27

इक तेरी याद में लिखे हमने कई तराने थे
कितना खुशग़वार मौसम था कितने दिन वो सुहाने थे

-


28 MAY 2024 AT 13:24

दिल और जान देकर जग हंसाई सही हमने
ख़्वाहिशों को पूरी कर मुंह मोड़ लिया तुमने

-


3 MAY 2024 AT 10:25

तेरी मोहब्बत को पाकर निखर गया हूॅं मैं
आकर देख ले तू इक दफ़ा कितना संवर गया हूॅं मैं

-


Fetching Crystal Quotes