QUOTES ON #मदहोशी

#मदहोशी quotes

Trending | Latest
17 JUN 2019 AT 19:07

मदहोशी के आलम मे मैं खोयी कुछ इस तरह...
तू ही तू दिखता अब मुझे हर जगह...

-


18 SEP 2018 AT 12:12

तुम पिलाते रहें,
और हम पीते रहे...
न जाने कब सुबह हो गयी,
और फिर समझे,
रात आंखों की मदहोशी में,
डूबकर ही गुजर गयी...

-


17 SEP 2020 AT 14:04

तुम्हारी आँखें मदहोश कर देती हैं।

-



-


5 MAY 2020 AT 15:45

कौन कहता हैं मौत जुदाई हैं
मेरे कंघो पे तेरा सर हैं
तेरी आँखों में फिर से
मदहोशी आई हैं

-


23 FEB 2021 AT 20:16

हकीगत से क्यूं ना वाकिब होना चाहता हूं मैं
क्यूं अपने आप को झुटे सपने दिखाता हूं मैं
कुछ ना हासिल होगा ऐ भी जानता हूं मैं,
फिर भी तुमसे उम्मीद क्यूं रखता हूं मैं

-


18 SEP 2020 AT 15:08

तुम्हारी आँखे मेरी चाहत में मदहोश नहीं होती अब
पता ही नहीं चला मुझसे नफ़रत हो गई तुम्हें कब

-



तड़प
मदहोशी की हालात में छोड़ जाना
जैसे जलती चिता को पानी देना
झुलसता बदन और चिता से धुआं

-


17 SEP 2020 AT 21:17

मदहोशी में देखी जब-जब, तेरी नशीली आँखें
तब-तब दिल करता रहा, के अब शराब छोड़ दूँ

-


17 SEP 2020 AT 15:16

मदहोशी का आलम कुछ इस कदर हुआ है,
हमें उनसे प्यार सिर्फ एक नजर में हुआ है।।

-