QUOTES ON #मत्सर

#मत्सर quotes

Trending | Latest
22 OCT 2020 AT 3:46

सोच के बर्नर के, छिद्रों को,
जले ईर्ष्या की कालिख के,
अणु- अणु कण,
अवरुद्ध करते रहते हैं, निरंतर !
देखते-बूझते भी,
हम, मन के स्टोप की
तुलना रूपी टंकी में भरे, इंधन -
‘कमतर भाव’ को
बेहतर, साबित करने की चेष्टा में,
पूरा ज़ोर लगा, पंप करते रहते हैं..
ईर्ष्या का गैस, भरते रहते हैं....
और जब स्टोप, यानी की मन,
ईर्ष्या को अंदर नियंत्रित
नहीं कर पाता तो ...
फट पड़ता है!
नतीजा ...विनाश...

-


27 SEP 2020 AT 21:41

मंसूख तेरी अब हर साजिश है,
माना कि ख्वाहिशें अभी म्यूट है,
संभाल न पाओगे खुद को तुम भी,
मत्सर तेरी, मेरी जीत का सबूत है।

-


2 JUL 2021 AT 8:39

मंगल मंगल मंगलमय हो सब
शिव शिव शिवमय हो जग सारा

सबका दुःख संताप हरो शिव
मंगलमय हो संसार हमारा

मद-मत्सर से हमें बचा लो
ईर्ष्या-द्वेष न रहे हृदय में

शिवमय शिवमय जग हो जाये
शिव शिव शिवमय हम हो जाये

-


8 OCT 2019 AT 12:00

राम नाम मे शक्ति अद्भुत से रावण ने भी मानी
देकर सौगंध राम की पत्थर तैरा दिये पानी मे

!! जय जय श्रीराम!!

-


2 SEP 2020 AT 17:14

मत सदृसः कोपि न भवति - मात्सर्य दोष
कई बार परमार्थ के राह पे चलने वालों को भी
आजाता है,मात्सर्य दोष जिस मे होता है।
वे असत्य को भी सत्य दिखाने की कोशिश करता है ।मात्सर्य दोष कोढ़ है,मन की कुटिलता ही मात्सर्य दोष है।
जिस मे मात्सर्य नही है वे स्वयं को जानने की कोशिश करता है -पर मे नही फंसता..!!

-


1 JAN 2021 AT 14:30

मनात राग तिरस्कार मत्सर ..
जरासाही क्षोभ नसावा.
मागील वर्षाप्रमाणे या वर्षीही मित्रांनो,
तुमचा लोभ असावा.

नवीन वर्षाच्या खूप खूप शुभेच्छा !

-