QUOTES ON #मंजर

#मंजर quotes

Trending | Latest
2 MAY 2020 AT 9:55

गुज़र जो गये तुम 'हवा' बनके कोई
लगा 'राहतो' का कहीं छूटा मंज़र

-


9 NOV 2019 AT 1:19

यकीनन मंजर को गहरा समझ समेटा इस कदर की,
एहसास पंखुडी तरह बिखर गए....

-


30 AUG 2018 AT 20:59

कुछ यूँ भी मौत के मंज़र देखें है,

अपनों के हाथ में ही जब खंजर देखें है।।

-


23 JAN 2021 AT 10:10



जो अंतर लाभ और शुभ लाभ में है,
वही अंतर प्यार और सच्चे प्यार में है!


-


5 OCT 2021 AT 22:10

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा..
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा..

-


5 JUL 2020 AT 8:21

सराहना बरकरार है आज भी मगर होशियारी जारी है,
मंजर बदल गया है उनका मगर पहरेदारी अभी भी भारी है।

-



सुनाे...ये जाे छाेटी सी ही उम्र में तुम,
जिन्दगी के तमाम बड़ें मंजर देख रहे हाे.!
हाँ ये, खुशनशीबी हैं तुम्हारी जाे तुम,
मुस्कुरातें चेहरें के पिछें खंजर देख रहें हाें.!!

-


17 DEC 2021 AT 12:14

मैं पतझड़ बुहार दूंगी
हर दरख़्त संवार दूंगी
तुम आओ तो सही
मैं बसंत उधार लूंगी।।

-


23 SEP 2020 AT 11:52

उस से बिछड़ जाने का मंजर आया तो था
दिल तक 'नफ़रत का खंजर' आया तो था
'मोहब्बत' थी जो दिल में 'ज़िंदा' रही साहेब
आंखों तक अश्कों का समुंदर आया तो था

-


9 JUN 2020 AT 3:12


जब माँ-बाबा को दुनिया की हर खुशी मिल जाये,
और वजह तुम हो,
सोचो वो मंजर कैसा हो!


जब देश के लिये कुछ कर गुजरने का मौका मिल जाये,
हर किसी को अभिमान तुम्हारा हो,
सबका फक्र से नारा हो,
ये माटी का लाल हमारा है,
वो भी क्या मंजर हो!


सारे सपनो को सच कर,
खुद आत्मविश्वास से भरे हुये,
ह्रदय मे करूणा का भाव हो,
कितना सुखद वो मंजर हो!

-