amor   (मंमाधन)
474 Followers · 396 Following

#DisgruntledLawyer #मंजर #yoursbusybee 🐝


Twitter ID : @Manjar0909
Joined 8 October 2020


#DisgruntledLawyer #मंजर #yoursbusybee 🐝


Twitter ID : @Manjar0909
Joined 8 October 2020
11 HOURS AGO








When goodbye is the reply, You're blessed

#बृजेश












-


11 HOURS AGO






शहद से मीठा बोलते हैं
दिल जीत कर धोखा-विश्वासघात करने वाले
ये तुझे बेच खाएंगे,
कृतघ्न, नमकहराम, एहसान फरामोश
सब बच्चे हैं, इन नरभक्षी-नरपिशाचों के सामने
#बृजेश





-


19 HOURS AGO













बड़े मुकाम के लिए, बड़ा मकान कहां चाहिए
कामयाब होने के लिए महानगर जरूरी तो नहीं
#बृजेश


-


YESTERDAY AT 7:36


"A cat that dreams of becoming a lion
must lose its appetite for rats"
goes the african proverb


But why must she change her nature,
leaning, penchant, proclivity and propensity she relishes the most.

What's there in becoming a lion? 🦁
CATs CAN PLAY SOCIAL MEDIA WISELY

#बृजेश





-


YESTERDAY AT 6:19

अपनी ही तरह का जुनूनी चाहिए था
पर यहां तो सभी प्रतिभावान निकले

एक भी मनोरोगी ना मिला, अपने जैसा
नैसर्गिक क्षमता से संपन्न, तेरे विलक्षण शहर में

#बृजेश

मिलता कहां से, कोई पागल है ही नहीं, इस शहर में





-


2 JUL AT 19:53

खूबसूरती मत परखना, बदसूरती दिखाई देगी
जिसे गुण समझे हो, वो अहंकार का जलाशय है

धन-संपदा, वैभव, चल-अचल संपत्तियां, डिग्रियां, गाड़ियां, महल-माड़ियां, सोना चांदी, हीरों के रत्न-आभूषण गुण नहीं है

ये घमंड अहंकार तृप्ति और तुष्टि के स्रोत है
नादान था जीवन भर इन्हें VIRTUE समझता रहा

#बृजेश





गुणों की पहचान तो व्यक्ति के व्यवहार, आचरण, नैतिक मूल्यों, विश्वास पात्रता, सहानुभूति, सच्चाई, समर्पण और मानसिकता में दिखाई देती है।

-


2 JUL AT 18:15


What you hide in your heart
Reflects in your words.


तेरा इश्क लिखांदा सब तों सजना
इथे किसी नू वी लिखणा नहीं आंदा

#बृजेश







-


2 JUL AT 8:35















If you go anywhere, even paradise,
you will miss your home.
















.

-


2 JUL AT 7:10


तूने मुझे
छोड़ कर आबाद कर दिया

पहले मुट्ठी भर ज़मीन ली,
बदले में नापने को शून्य दे दिया

#बृजेश





आकाश = नभ, गगन, अम्बर, व्योम, अंतरिक्ष, शून्य







-


1 JUL AT 19:24




मुझ जैसे,
गुणहीन, बुद्धिहीन, ज्ञानहीन, चरित्रहीन
दौलत, शोहरत, मोहब्बत, बादशाहत, सब्र में असफल
असक्षम, असमर्थ, अनिपुण, बेघर और बेरोजगारों ...

को इतना घमंड और अहंकार किस बात का है
आज तक मुझे इतनी सरल बात समझ नहीं आई!
कहीं में ( हम ) मानसिक रोगी तो नहीं?
#बृजेश







-


Fetching amor Quotes