amor
(मंमाधन)
474 Followers · 396 Following
Joined 8 October 2020
2 JUL AT 19:53
खूबसूरती मत परखना, बदसूरती दिखाई देगी
जिसे गुण समझे हो, वो अहंकार का जलाशय है
धन-संपदा, वैभव, चल-अचल संपत्तियां, डिग्रियां, गाड़ियां, महल-माड़ियां, सोना चांदी, हीरों के रत्न-आभूषण गुण नहीं है
ये घमंड अहंकार तृप्ति और तुष्टि के स्रोत है
नादान था जीवन भर इन्हें VIRTUE समझता रहा
#बृजेश
गुणों की पहचान तो व्यक्ति के व्यवहार, आचरण, नैतिक मूल्यों, विश्वास पात्रता, सहानुभूति, सच्चाई, समर्पण और मानसिकता में दिखाई देती है।-