QUOTES ON #भोले_के_भक्त_है

#भोले_के_भक्त_है quotes

Trending | Latest
20 JUL 2020 AT 10:12

मेरी हर सांसो पे भोले बाबा तेरा नाम हो
हर जन्म भक्त तेरी बनू, बस एसा वरदान दो
मुझ बेसहारा का हाथ भोले मेरे थाम लो
हर जन्म भक्त तेरी बनू ,बस एसा वरदान दो
जुबां मेरी सुबह शाम जब भी जपे,
सिर्फ तेरा ही नाम हो
हर जन्म भक्त तेरी बनू,बस एसा वरदान दो
तन मन मेरा तेरी भक्ति में लीन रहे बाबा,
हर वक्त तेरा ध्यान हो
हर जन्म भक्त तेरी बनू ,बस एसा वरदान दो
ह्रदय में नहीं भोले बाबा ,
बस अपने चरणो में स्थान दो
हर जन्म भक्त तेरी बनू ,बस एसा वरदान दो
S@víRø¥




-



मांगने की जरुरत नहीं वो बीना मांगे दे देते है !!
वो बहुत भोले है -
इसीलिए शायद भोलेनाथ कहलाते है !!!

-


27 JUN 2021 AT 22:09

ना चाहिए दौलत, ना चाहिए हीरा..
मन में रहे शिवा और मन रहे फकीरा..

-


7 JUN 2021 AT 9:09

बदला है हर शख्स इस जहान में..
आ गए इसलिए हम भोले के दरबार में..

-


28 DEC 2020 AT 11:00

ज़माने से हारा हूँ मुझे गोद में सुला ले,
मेरे बाबा मुझे केदारनाथ बुला ले !!

-


30 APR 2021 AT 7:27

मिलता है सुकून तुम्हें याद करके..
होती हैं शुरुवात दिन की भोले को प्रणाम करके..

-


20 JUL 2021 AT 15:04

आकर्षक अवलोक्य छवि मन को हरती जाए है
संतुष्टि है भक्ति करू मैं,भोले का दिल छू जाए है

तुम बसे कैलाश पहाड़ों पे हम मैदानो के प्राणी है
वो मनमोहक शिवा महान, जीवन के कल्याणी है

मात्र एक से संचालित संसार, वो भोले भंडारी है
जो वैरागी,भस्म परायण, वो शक्ति त्रिशूल धरि है

कहीं घोर बर्फ़ से ढके है वो कंठ में सर्प लगाए है
कहीं चार दिवारी में बैठे, बस बैठें ही मुस्काए है

हर रक्त पीर सब हरता, सब नित सीस झुकते है
भोले की भक्ति में सब जन अंकित होते जाते है

वो त्रिपुरारी,मंगलकारी, विषधारी भोलेभंड़ारी है
वो "आयु" के जीवन में, सर्व पूज्य अधिकारी है

-


27 APR 2021 AT 22:58

टूट जाओ कभी तो ये याद रखना..
साथ हैं महादेव बस इतना सा विश्वास रखना..

-


6 APR 2020 AT 17:04

कुछ भी नही माँगा भोलेनाथ से,
बस उनको दिल में बसा रखा है।

सुना है, बड़ा प्यारा है भस्म उनको,
तभी माथे पर त्रिपुण्ड लगा रखा है।

खत्म हो गया है सारा तमस मन का,
भक्ति का ज्योत दिल में जला रखा है।

माथे पे है शशांक, जटा में गंगा जिनके,
जिसने गले में रुद्राक्ष लटका रखा है।

जब भोलेनाथ ही हैं पालनहार मेरे,
फिर व्यर्थ की चिन्ता में क्या रखा है।

-


21 FEB 2020 AT 12:53

हे..! शिवसंभू, मेरे भोलेनाथ
भक्तों की अपने रखना सदा लाज
गलें में भूजंगा, हाथ में डमरू साज
नीलेश्वर, कैलाशी, शिवशंकर
आपके हैं ऐसे कई नाम
विष को पीने वाले,
हे..! विषधर आपके दर से
कोई खाली न जाए आज।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

-