याद कर रहे ..
भूलने को,
साँसे भर रहे है..
मौत चूमने को !!
-
अब बीते वक़्त को याद करके क्या फायदा
आगे बढ़ो और एक नई ज़िन्दगी की शरुआत करो
अपने हौंसलो को बुलंद कर
दिल में धीरज रख कर
बस आगे बढ़ते चलो ।।
ज़िन्दगी का एक नया मोड़ तुम्हारा
इंतज़ार कर रहा है आगे बढ़ो
बीती बातो को भूल कर
मुश्किल से लड़ कर
आगे बढ़ते चलो ।।
-
तुम्हें भूलने की जद्दोज़हद में तुम्हारी यादों से ही घिरे रहते है जानां,
और नादाँ ये दिल है कि चाहता है तुम्हें याद करने का बहाना कोई ।।-
आखिर कहां से लाती हो तुम इतनी
कशिश अपनी आंखों में
जिनमे मदहोश होकर
मैं सब कुछ भूल जाता हूँ-
तुम्हारी यादों के बादल हमारे साथ जायेंगे
गर भूलना चाहो तुम तो बेशक हमें अश्कों में बहा देना-
हम भी नहीं भूले हैं अपने गुजरे कल को
मुझे याद अब भी वो चेहरा जुबानी है यहां
सिर्फ आप नहीं गुजरे हैं दयार-ए-मुहब्बत से
हर सख़्श के हिस्से में एक कहानी है यहां-
रातों में सो नही पाती है वो,
यूँ ही नही दिन में सबको भुलाती है वो ।।-