QUOTES ON #बैठे

#बैठे quotes

Trending | Latest
17 NOV 2019 AT 20:38

अजीब सी सज़ा देकर बैठे हो
चुप बैठे हो
तुम्हें अच्छा नहीं लगता अगर हमसे बात करना
तो इतने भी क्यों क़रीब बैठे हो

-


3 NOV 2019 AT 17:53

उसने अपनी पलकें झुका ली थी आखिरी साँस पर
और हम पागल ये मान बैठे कबूल हैं हम उसे

-


16 NOV 2021 AT 15:19

🌹तेरी #नजाकत को क्या #कहें,,
#हम तेरे भोलेपन पे मर #बैठे
#एक जिंदगी दी थी #रब ने हमें..
वो भी #हम तेरे हवाले कर #बैठे🍁

-


27 MAY 2017 AT 23:06

इतनी भी अदा से तुम न मुस्कराया करो क़ी ,
हमें पता भी ना चले और हम मरीज-ऐ-दिल बन बैठे ।

-


28 APR 2021 AT 14:50

बहुत फिक्र है उसकी ?
आंखों में सपने सजाए बैठे हो ।
बिन समझें उसको !
तुम अपना बनाए बैठे हो ?
तुम भी क्या गज़ब करते हो दोस्त
टूटने के लिए तुम तो तैयार बैठे हो !!

-


8 MAR 2022 AT 15:48

स्त्री, शब्द को जब हम उच्चारण करते हैं, हर बार "ईश" अर्थात ईश्वर को याद करते हैं। ये कोई इत्तेफाक नहीं! बोलकर देख सकते हैं।

वहीं यदि हम औरत शब्द का संधिविच्छेद करें तो,
"औ" अर्थात पाक / पवित्र!
"रत" अर्थात प्रेम/ प्रीति / स्नेह!

-


12 JAN 2019 AT 9:26

इश्क का दीप हम उनके संग जला बैठे
वो तो हमे अपने दिल से निकाल बैठे।

पेड़ो में पंक्षी डेरा डाल के हैं बैठे
वो तो पेड़ों की डाल काट बैठे ।

प्रेम कहानी का ,उनके संग हम किरदार निभा बैठे
वो तो पिक्चर रीलीज़ होने से पहले ही,आँखों मे ताला लगा बैठे।

कहानी हिट हुई न हुई,हम दिल मे ब्लॉकबस्टर बना बैठे
वो तो, कहानी का हर पन्ना मिटा बैठे।

-


28 NOV 2018 AT 11:01

जरा धीरे से साँस लेना तुम ,
तुम्हारे दिल की नोक पे बैठे है हम ।

-


5 SEP 2018 AT 16:02

खेल खेल में हम उन्हें दिल दे बैठे
ऐ नादाँ दिल ये हम क्या कर बैठे

-


21 DEC 2020 AT 17:55

न जाने कितने लोगो को जीत लिया
न जाने कितने दिलों पर राज किया
न जाने कैसा नसीबा था अपना
जो दिल उस बेदर्दी के आगे
हार दिया!!

-