My Brother warning my future husband -
" इसको वापस लेके आया तो पहले तेरे को मारूंगा !🥺😅-
मेरी दोस्त aaliya
इसको पति मिलेगा कालिया
और बोलेगा कि
मेरे बाबू ने थाना था लिया
आज तो बहुत मज़ा आ लिया
👉😝👈
-
रुसवाई
बिखर जाते हैं ख़्वाब, जब जग हँसाई होती है,
सच कहूँ, रुसवाई बहुत दुखदाई होती है..
फेर लेते हैं मुँह, जब क़दर करने वाले ही,
उस वक़्त जिगर में, चुभन-सी महसूस होती है..
टूट जाते हैं रिश्ते, जमाने की बेरुखी से,
करके एहसास तब, आँखें भी बहुत रोती है..
जंगल-सा हो जाता है जीवन, इस समाज में,
ता उम्र ज़िंदगी तन को, लाश की तरह ढ़ोती है..
-mkm-
बातें लंबी होना जरूरी तो नहीं ,,,।
अधूरी बातें बेहतर है।
शायद लंबी बातें लड़ाई पर ख़तम हो
औेर अधूरी बातें फिर से बात करने की आरज़ू पर।-
सफलता के सफर मैं
बेइज्जती भी जरूरी है
जनाब
इससे डरने वाले बिखर जाते है
और लड़ने वाले निखर जाते हैं..
-
मैं (भारती से) : हम तुम्हारा इतना Roast करेंगें,
इतना roast करेंगें कि
आप भूल जाओगे कि....
.
.
दुनियाँ में 'तारीफ' नाम की भी कोई चीज होती है।🤣-
बोलने में मेरी आवाज़ कांप रही है,
तुझसे बात करके अब वह बात नहीं है,,,,,।
जलील होकर जी रहा हूं,,शायद आज-कल,,
हां,तुम्हारी ही बातें मुझे बेइज्जती नवाज़ रही है,,,,,,,।।
-
बेइज्जती किसे कहते हैं ये उससे पूछो..!!
.
.
.
जो 5 मिनट से लगातार अपनी नोटिफिकेशन चेक कर रहा हो
फिर भी उसके पास ना quotes like की नोटिफिकेशन आ रही हो और ना comments की।
😝😝😝😝😝वैसे मुझसे भी पूछ सकते हो😢😢😝😝-