आज भी तुम्हारी इन्हीं अदाओं पर प्यार आता है,
आज भी तुम्हारी जुल्फों की छांव में प्यार आता है।
वो तुम्हारा पलकें झुका के मुस्कुराना,
चलते चलते मुझसे ,यूंही गले लग जाना
आज भी मुझे उतना ही भाता है
माना कि तनिक बदल गई हो
"ए सनम"
किन्तु आज भी मेरा दिल तुम्हे उतना ही चाहता है।
-
ये सर्द हवाएं, पलकों को छूकर अश्क बहा ले जाती हैं
कुछ इस तरह ये मुझे तेरी याद दिलाती हैं-
कुछ दोस्त थे पुराने आज वो याद आ रहे है
कुछ यार थे पुराने आज वो याद आ रहे है।
याद आता है, बीता हुआ लम्हा
जब एक साथ घूमा करते थे
एक ही बाइक पर हम तीन हुआ करते थे
तलब लगती थी जब सिगरेट की
साला एक ही सिगरेट मै तीन लोग पी लिया
करते थे,
कहते थे दोस्ती है भाई❣️
आज फिर वो हसीन पल याद आ रहे है
कुछ दोस्त थे पुराने आज वो याद आ रहे है।
अब ज्यादा क्या लिखूं थोड़े मै ही निपटाता हूं
आओ मिलें कभी
दोस्ती दिखलाता हूं।
-
Kuch kahun
Sunogi kya,
Apni aankhon mai mere sapne
Bunogi ky
Pyar,ishq,mohabbat sab ho rha hai tmse♥️
Mai tumhara dil ♥️aur tum uski dhadkan
Banogi kya.😌-
करते है तुझे लोग नजरअंदाज
करने दे
ए दोस्त,
कर जा कुछ ऐसा अपनी नजर से,
की नजरों में तुम्हारा अंदाज ही बदल जाए।
-
टूट टूट के बिखर सा रहा हूं,
हां
मै खुद से ही सवर सा रहा हूं
हर दिन ये आंख दर्द से रोती है,
हर दिन मुझे खुद से मोहब्बत सी होती है।
-
ममता की अनमोल मूरत है ,
ए मां
तू दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत है❤️
क्या ही कहूं
मां तेरे बारे में
तू ,अगर रूठे तो भगवान रूठ जाता है
तू मुस्कुरा के देख ले
अगर
तो सारा जहां चहक जाता है।❤️
-
माना कि तुम ,टूट के बिखर चुके हो
यकीन मानो साहब
मै हुनर रखता हूं तुम्हे समेटने का-
Hello guys
Mai kuch kehna chahta hoon
Guys thankyou so much for following me ❤️
Mai sabka name lena to chahta tha lekin your quote ise allow ni krega 😊
Lekin guyz mai dil se sabko thankyou bolta hu mujhe support krne ke lie
Love u all guyz❤️-
लिखी जाएगी एक दिन, मेरी भी दास्तां
कुछ इस तरह ,
मै छू लूंगा आसमां।-