तुम ना भी कुछ कहोगे तो भी
मैं सुन लूंगी उन बातों को बस एक
बार जरा मुस्कुरा देना तुम मुझे देखकर..... ❣️-
ख़ुद ही ख़ुद की बातों पे अटल रहना ,
सच मे बेहद मुश्किल काम होता है !
-
हमने बातें की,
और बातें की,
फिर और बातें की।
एक दिन वो चुप हो गया।
फिर मैंने बातें की,
और बातें की,
फिर से बातें की,
खुद से बातें की।-
पानी के तरहा
कीसी के बातों में बह जाना नेहीं है,
अब तो बरफ के तरहा
मज़बूत होकर रहना है....-
अक्सर दोस्ती से ज्यादा,और प्यार से कम वाले रिश्तें टूट जाते हैं।
क्योंकि लोग उन्हें समझ नहीं पाते हैं।।-
अपनापन छलके जिनकी
बातों में
सिर्फ ..... कुछ लोग ही
होते हैं लाखों में ..-
मेरी बातों से तुम मुझे कितना जान पाओगे
उतना ही ना जितना मैं तुम्हें बताऊंगा ।-
kya khoob nazarandaz krte the wo.....
hum bolte jate aur han han krte the wo....-
इल्म नहीं था हमें कि ऐसा भी दिन आयेगा।
जब पंछी भी उड़ने से घबरायेगा।।
खो जायेंगी वो टिमटिमाती चकाचौंध इन गलियों की।
जब इंसान ही इस चार दीवारी में बन्द हो जायेगा।।
सोचा नहीं था कि लाशों का मंजर देख
धैर्य भी इमरोज़ सा बंध जायेगा।।-