QUOTES ON #बातों

#बातों quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 8:13

तुम ना भी कुछ कहोगे तो भी
मैं सुन लूंगी उन बातों को बस एक
बार जरा मुस्कुरा देना तुम मुझे देखकर..... ❣️

-



ख़ुद ही ख़ुद की बातों पे अटल रहना ,
सच मे बेहद मुश्किल काम होता है !

-


31 AUG 2019 AT 22:27

तेरी मेरी

-


2 FEB 2020 AT 18:06

हमने बातें की,
और बातें की,
फिर और बातें की।

एक दिन वो चुप हो गया।

फिर मैंने बातें की,
और बातें की,
फिर से बातें की,
खुद से बातें की।

-


27 JUL 2020 AT 0:44

पानी के तरहा
कीसी के बातों में बह जाना नेहीं है,
अब तो बरफ के तरहा
मज़बूत होकर रहना है....

-


3 MAY 2021 AT 13:33

अक्सर दोस्ती से ज्यादा,और प्यार से कम वाले रिश्तें टूट जाते हैं।
क्योंकि लोग उन्हें समझ नहीं पाते हैं।।

-


26 JUN 2020 AT 19:55

अपनापन छलके जिनकी
बातों में
सिर्फ ..... कुछ लोग ही
होते हैं लाखों में ..

-


18 AUG 2020 AT 21:29

मेरी बातों से तुम मुझे कितना जान पाओगे
उतना ही ना जितना मैं तुम्हें बताऊंगा ।

-


2 OCT 2020 AT 20:24

kya khoob nazarandaz krte the wo.....
hum bolte jate aur han han krte the wo....

-


1 MAY 2021 AT 14:55

इल्म नहीं था हमें कि ऐसा भी दिन आयेगा।
जब पंछी भी उड़ने से घबरायेगा।।
खो जायेंगी वो टिमटिमाती चकाचौंध इन गलियों की।
जब इंसान ही इस चार दीवारी में बन्द हो जायेगा।।
सोचा नहीं था कि लाशों का मंजर देख
धैर्य भी इमरोज़ सा बंध जायेगा।।

-