इस वैलेंटाइन डे पर खुद को एक गिफ्ट देना
अगर बात कपड़े उतारने पर आए
तो मोहब्बत छोड़ देना
🖤🚦-
"करीब उन्हें माना जाता हैं
जो हमें समझे और जिन्हें हम
समझ सके,,अन्यथा वे करीब
हो ही नहीं सकते जिसे हम
समझ नहीं पाते "-
मूर्ख को जवाब मत दो,
ज्ञानी को ठुकराओ मत,
अच्छे को जाने मत दो,
बुरे को अपनाओ मत।
~अज्ञात-
अब तो लडकीया भी
संभाळती है,
ना जिद करो लडको की.
बस यही याद रखो बात पते की.
-
शब्द मानव का सबसे बड़ा हथियार हे,
इस हथियार का उपयोग कैसे करना हे,
बस इतना समझना हे।।-
पत्ता-पत्ता देख कर ग़ालिब, मैं बात पते की करता हुं...
कुछ मेरी-तेरी बातें सुनकर, मैं रोज मजे से रहता हुं...-
किसी को मूर्ख "समझना"
और मूर्ख "बनाना" में
बहुत बड़ा फर्क है-
कैसे नापूं मै ?
अच्छे अच्छोंने डूबकी लगायी
फिर भी समझो, बात पते की
किसी को समझमें ना आयी!-
बात पते की....
खुद की कद्र....
खुद ही करनी होगी तुम्हें!
के, ये जो आस पास
उड़ने वाले मतलब के परिंदें हैं न....
वो तुम्हें
चोंच मारते ही रहेंगे,
जितना ज्यादा आप
उन्हीं के उम्मीदों पर टिके रहेंगे
उतनी ही बुरी तरह से वो
तुम्हें घायल करते रहेंगे
कभी तानों से, कभी बातों सें, कभी हरकतों से, कभी कारनामों से
तुम्हें!
रखनी होगी भरोसा
अपने आप पर
अपनी वास्तविकता पर
वरना लोग
पहले तो तोड़ देंगे
फिर छोड़ देंगे!!
-