QUOTES ON #बहोत

#बहोत quotes

Trending | Latest

ये सूनी शामें
और शांत दोपहरें
तुम्हारे बेग़ैर
सुनो, खलती बहोत है !

-


18 SEP 2020 AT 22:40

आंखो से देखा तो बहोत लोग मिले देखने को
दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।

-


4 FEB 2020 AT 21:06

जनाब़ ए मोहतरमा,
आजकल बहोत,
जलाने लगे हैं,
वो मेरे और करीब,
आ रहे हैं,
या
दूर जाने लगे हैं।

-


20 MAR 2017 AT 21:14

कहानियाँ तो बहोत है उसके पास सुनाने को आलम,
किसी अपने को ढूंढा करता है...

-


18 SEP 2021 AT 20:42


चल चले कही यारा, की बहोत दिन हो गये हैं..
वही पुरानी गाड़ी लिए..
यादों की वही सवारी लिए..
चल चले..वापिस उन्ही पलो को जिए...😌

निक्कड. वाली यारी से,
नुक्कड़ वाली ☕ उधारी तक..
बे-मतलब की गाली से,
बेशुमारी वाली यारी तक...
लम्हो को चल फिर वैसे ही जिए..
की बहोत दिन हो गए है..🙂

Tag your "yaara"

#collab #yourquotedidi #बहोत दिन हो गए

-


23 APR 2020 AT 14:30

बहोत है मेरी,
खैरियत पूछनेवाले ।
पर तकलीफ किसी को,
मेरे हाल से नहीं ।।

-


26 JUL 2020 AT 0:10

लिखने बैठे अगर, फ़साने बहोत हैं..
चार दिन की जिंदगी के अफ़साने बहोत हैं...

-


7 JUN 2021 AT 20:58


#बहोत नशा था उस #बेरण की #मीठी_बाता म .._😞
#टेम #लिकड़दा गया अर #हाम 🍷 नशेड़ी #होंदे गये ✌

-


7 DEC 2019 AT 20:06

बात दिल की सुनो तुमसे नाराज बहुत है
बाहर से चुप लगता है अंदर आवाज बहुत है
मेरे मन की पीडा तुमको जाकर कौन बताये,
तुमको हँसी खुदा ने सौंपी
मेरी आँखों में आंसू बहुत है।

-


30 JUN 2021 AT 15:52


#बहोत नशा था उस #बेरण की
#मीठी_बाता म .._😞
#टेम #लिकड़दा गया अर
#हाम 🍷 नशेड़ी #होंदे गये
✌😍🥰😀😘😄😆

-