दिन रात मेरी सोचों पर मुसलसल है तेरा अक्स,
तेरा हल्का सा भी ख्याल मेरे चेहरे को खिला देता है ।
❤️🥰❤️-
मोहब्बत,धोखाधड़ी,मज़ाकिया की पोस्ट ऑर्डर पर बनती है।
ins... read more
प्रिय साथियों !
हमें यह बताते हुए खुशी है कि आप सभी के लिए एक BPSC TRE-4.0 के लिए ई-टेस्ट का आयोजन किया है,
कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ई-टेस्ट में भाग लें सकते हैं ।
लिंक:-https://testmoz.com/q/14377816
प्रश्न-20
समय-15 मि
धन्यवाद।-
जब तुम तन्हा कमरे में
सँवरती होगी ,
आईना ही जाने क्या उस पर
गुज़रती होगी ।।
🥰❤️🥰
-
फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले
तो समझ लेना कि कुछ और
अच्छा लिखा है तकदीर में"
🥰❤️🥰-
मेरी आँखे पढ़ लेते हो तुम,
मेरी बस इतनी सी आफ़त है..
वरना तुम्हें कभी इल्म ना होता,
की कब मुझे शिकायत है,
वरना तुम्हें कभी खबर ना होती,
की मेरी क्या चाहत है,
वरना तुम्हें कभी एहसास ना होता,
की तुम्हें खुश देखना मेरी इबादत है,
और तुम्हें कभी मालूम ना होता,
की हाँ मुझे मोहब्बत है,
पर मेरी आँखें पढ़ लेते हो तुम…
A🥰V-
तुम्हें फुरसत मिल जाए तो ,
मुझसे बात करना,
जब सब से दिल भर जाए तब
मुझसे बात करना,
मैं इश्क में हूं,
मेरा तो फ़र्ज़ बनता है इंतजार करना,
तुम पाबंद नहीं,
तुम जिससे चाहो मुहब्बत करना....!
🥰A❤️V🥰-
विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक हीं काफी है,
मंजिल तक जाने के लिए"
🥰-
क्या आप जानते हैं
इंसान के शरीर का कौन सा अंग हैं जो जलकर भी राख नही बनता है?👇-
बिस्तर से इतना भी प्यार मत करना,
कि मंजिल ख्वाब बनकर रह जाए,
अगर ख्वाहिश है तेरी मनचाही चीज पाने की,
तो हिम्मत भी रख कुछ कर दिखाने की..
☝️✍️-