QUOTES ON #पूरी

#पूरी quotes

Trending | Latest
14 JUL 2019 AT 15:09

इस बात का अफसोस है
मगर खुशी इस बात की है
देर से ही सही
तुम खुशियो की वो सौगात लाए
जो अधूरी हो कर भी पूरी है

-


6 MAR 2018 AT 8:07

जरूरतें तो हर कोई किसी तरह पूरी कर देता हैं,
मैं तो मेरे अपनों की ख्वाहिशें पूरी करना चाहता हूं।

-


11 MAY 2021 AT 10:26

सफ़र_ए_जिंदगी में
ख़्वाहिशे होती तो बहुत हैं,
पर पूरी हो जाए हर ख़्वाहिश
ये मुमकिन नहीं है।
ख़्वाहिशों के समुंद्र में
गोते हर कोई लगाता है,
पर उन्हें पूरा करने का जज्बा
कोई ही दिखाता है।
उस वक्त ओ बंदे सब्र रखना
कहीं कदम तेरे डगमगा न जाए,
जब तेरी सबसे बड़ी ख़्वाहिश
अधूरी रह जाए।
पूरी हो जाती है
जब ख्वाहिशें-ए-जिंदगी
तो खूबसूरत लगता है
सफर-ए-जिंदगी..!!

-


30 MAY 2019 AT 8:07

मैंने जब जब सर झुकाया अपना तेरे दर पे,
तब तब खुद को और भी मज़बूत ही पाया,
मेरी माँ.....

-


10 NOV 2020 AT 21:12

इन गालों को भी लगती है प्यास कभी-कभी
आँखें पूरी करती हैं इनकी आस कभी-कभी

-


28 MAR 2018 AT 21:23

मैं छोड़ देता हूँ
हर कविता अधूरी
यही सोचकर
कि तुम आओगी एक दिन
करने इन्हें पूरी।

-


25 MAY 2019 AT 0:29

तुम चैन हो मेरी, ख्वाब हो मेरी,
तुम जुनून , मंजिल, इमाण हो मेरी,
तुम फूलों की खुशबू में,
सरगम की रागो में,
समुन्दर की लहरों में,
पेड़ की छांव में,
फूलों की राह में,
जिधर देखूं उधर तुम हो।।
कृषण की बांसुरी में तुम हो।।
अजंता की मूरत हो तुम,
मीरा की सूरत हो तुम,,
तुम्ही हो मेरी अभिलाषा।।
बहोत हैं उमिद्दें थोड़ी सी है आशा।।

-


25 SEP 2019 AT 20:33

रह गयी जो बातें अधूरी
आओ कर लें आज उन्हें पूरी
आ ही गये हो जो करीब मेरे
तो फिर क्यों है थोड़ी सी दूरी?

-


8 NOV 2019 AT 22:47

ज़िंदगी पूरी होने पर मैं चला जाऊँगा
और बातें पूरी होने पर वो।

-


19 MAY 2018 AT 9:43

इक अकेले की कहानी अधूरी तो नहीं
किसी का साथ होना जरूरी तो नहीं
तुम्हारी कहानी में होते किरदार कई
किसी एक की भी कहानी पूरी तो नहीं

-