-
22 APR 2021 AT 15:03
1978 से 1988 तक पाकिस्तान सरकार के मुखिया रहे जनरल ज़िया-उल-हक़ का इस्लामी शासन और हरिशंकर परसाई
-
20 OCT 2019 AT 12:36
उनकी यादों के खतो को मैंने जलाकर तबाह किया है,
कुछ इस तरह से मैंने भी ,बीती रात "सर्जिकल स्ट्राइक" किया है।-
12 JAN 2022 AT 1:15
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो, मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
ना जाने मुझे क्यों यक़ीं हो चला है, मेरे प्यार को तुम मिटा ना सकोगे-
14 AUG 2017 AT 22:11
मुझे स्वतंत्र कर फ़िर टुकडों में मत बांट,
तू मौत है, मेरे देश की आज़ादी नहीं।-
4 OCT 2019 AT 19:18
लेखकों को कुछ न मिले तो मोहब्बत पे लिख देते हैं
और भारत को कुछ न मिले तो पाकिस्तान पर।-
26 NOV 2019 AT 19:24
भावमिनी वीर जवानों के बलिदानों को
सदा तत्पर है वीर जवान,मिटाने हर कसाबी इरादों को-
25 SEP 2019 AT 20:43
जब मिलो तब तने तने से रहते हो
तुम्हारी अदायें भी कुछ पाकिस्तान सी लगती हैं
-©सचिन यादव-