QUOTES ON #नशामुक्तिअभियान

#नशामुक्तिअभियान quotes

Trending | Latest
8 JUN 2022 AT 12:14

"नशा है बुरा"

नही है जीवन के लिए ये नशा अच्छा
बुराइयों का ये घर बड़ा नशा है बुरा ।।

तुम मजा समझ कर नशा उड़ाते हो
नशा तुम्हारों की जीवन खुशी उड़ाता है।।

देखा देखी में नशा जहर तुम न कीजिए
जीवन तुम्हारा है किसी और का नही।।

नशे में यूं गिरा पड़ा तुम न रहिएगा
जीवन है तो मान से जी लिजियेगा ।।

नशे के जहर में डूबती जिन्दगी न हो
कहीं खुशियाँ परिवार की न डूब जाएँ ।।

नशा नाश कर देता है सब कुछ जीवन का
फिर ऐसे जीवन का क्या कीजिएगा ।।

-


27 MAY 2022 AT 11:05

Paid Content

-


10 JUN 2020 AT 15:03

काल करे सो आज कर ,
और आज करे सो अब,
नशा करना तुम कब छोड़ोगे,
जब मौत बुलाएगी तब।

-


31 MAY 2022 AT 22:39

'' धूम्रपान ''

बीड़ी का धुंआ बुरा,बुरा है धूम्रपान ।
नशा नही है काम का,नशा करे नुकसान ।।

चिलम जलावे फेंफड़ा,धुंवा भर दे पेट ।
पीवे वो होवे दुखी,तज बीड़ी सिगरेट ।।

तंबाकू ताकत हरे,कर दे दुर्बल स्मैक ।
धन मिलता सब धूल में,पिये नशेड़ी पैक ।।

धूम्रपान आदत बुरी,तन कर दे कमजोर ।
असर कलेजा पर करे,खांसी करती शोर ।।

धुंआ से होती घुटन,तन का होता नाश ।
धूम्रपान को छोड़िए,गले न होगी खराश ।।

-


2 NOV 2020 AT 15:11

***********
नशा
***********
(एक अभिशाप)

-


21 FEB 2018 AT 19:40

दूषित होती है भावनाये, वातावरण और गलियारा
नशे ने न जाने कितनों को मारा
थूंक की पिचाक से गन्दा होता है हर किनारा
दृण निश्चय करके आगे बढ़ना होगा
तभी नशा मुक्त होगा भारत हमारा।

इरादों में हो दम, तो दूषित न हो मन, न होगा जहान
सफल हो जायेगा नर्मदा नशामुक्ति अभियान
तभी तो कह लायेगा मेरा मध्यप्रदेश महान
सफल हो जयेगा नर्मदा नशा मुक्ति अभियान।

वेदों में लिखा है इस वातावरण में वैभव नहीं आयेगा
जहाँ नशे से धूत है लोग
हवाओ में सुद्धिकरण कैसे आयेगा
दुसरो को भाषण देना तो सबको आता है पर
नशा मुक्त होने का ख्याल हर एक इंसान के मन में कब आएगा
इस जहर की मुक्ति से होगी मध्य प्रदेश की पहचान
तो सफल हो जायेगा नर्मदा नशा मुक्ति अभियान

सरकार ने बना लिया है इरादा
अब हमको भी करना होगा खुदसे वादा
मध्य प्रदेश को स्वर्ग बनाना है
मनो का मैलापन हटाना है
सबके हृदयो को सुद्धिकरण से सजाना है
इस सुधार की मुहिम में
हम युवाओ का दल लेकर हुए रवाना है।

जब नशा रहित होगा मध्य प्रदेश तो अलग ही होगी शान
तो सफल हो जायेगा नर्मदा नशा मुक्ति अभियान।
निर्मल होंगे विचार, इरादे और सबका केंद्रित होगा मुकाम
जब बचेगी लाखों लोगों की जान
तो सफल हो जायेगा नर्मदा नशा मुक्ति अभियान।

-


1 FEB 2022 AT 20:54

वो बोलता है विदेशी अम्मा का पप्पू
मेले पापा मोबाइल टेक्नोलॉजी लाऐ
तो ये तो बताओ स्मैक,, हेरोइन का
अविष्कार भी विदेशों में हुआ इसे कौन
लाया,, जो बिकी गली गली,, किसने बिकवाऐ
दो पीढी बर्बाद हुई है पप्पू तेरी और तेरी
सहयोगी पार्टियों की आपसी मोहब्बत में
ये भी एक मोहब्बत है ना तो क्यों ना
लिखूँ फिर इस पर मैं❓

-


25 NOV 2021 AT 11:11

करे जो नशा
बिगड़े उसकी दशा


-




डूबते युवा तैरती सरकार,
नशे का चलन बना समाजिक त्योहार।
आओ मिलकर करें विचार,
नशे का हो सामूहिक बहिष्कार।।
✍️ हरपाल सिंह भण्डारी











-


26 JUN 2021 AT 21:15

बढ़ चढ़ कर जागरूकता अभियान चल रहा है
शहर में आज नशेबाज...नशा मुक्ति का आगाज़ कर रहा है

-