नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
विक्रम संवत 2078
🙏शुभ नवरात्रि 🙏-
नव वर्ष
आस का हो वास हिय में , राह हो उत्कर्ष की ।
प्राण में उल्लास भरतीं , रश्मियां नव वर्ष की ।।
अनुशीर्षक-
स्वागत करते है हम नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन आप सभी को नववर्ष तुम्हारा,
देकर नवल सुनहरी प्रभात पूरी दुनिया को,
हरो त्रस्त जगत का रोशनी से अंधियारा,
हर एक के मन में जगे नयी आशा की किरने,
कड़वे बोल छोड़ बोलें लोग प्रेम की भाषा,
समझें जीवन की अनमोल सच्चाई को सब,
दूर हो सब के मन से सब कटुता की खाई,
सर्व धर्म सदभाव की भावना जगे हर मन में,
घर-घर में फैले ना मिटने वाला उजियारा !-
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
जन जन के जीवन में खुशियों का वास है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
नई उमंग नई चेतना नई ये शुरूआत है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
मस्ती में झूम रहे धरती और आकाश है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
आसमान की बुलंदियों को छूने का विश्वास है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
घोसले में बैठे पक्षी का पहला परवाज़ है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
मुश्किलों से लड़ने का मन में विश्वास है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
संगीत की करताल पर झूम रहा संसार है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
हौसलों से भरी नई प्रभात का आगाज है।।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।
नव वर्ष की बेला का बिखरा ये उल्लास है।।
#हरमीत कौर-
नए साल का आगमन, पुराने का गमन
नए साल में आए बाहारों का चमन
कि हो जाये सब खुशियों में मगन।
-Naina Arora
-
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे और मेरे परिवार की ओर से
आप सभी को
नववर्ष की मंगल शुभकामनायें
💐💐💐💐💐
.-
नया साल है नई उमंग
नई है चाह नई तरंग
धन-आयु-प्यार-स्वास्थ्य
नवीन वर्ष में मिले संग।।
मानवता पुष्पित होगी
नारी सभी रक्षित होगी
विकास सकल सबका होगा
शांति ऐसे सुरभित होगी।।
* नव वर्ष की मंगलकामनाएं *-
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे और मेरे परिवार की ओर से
आप सभी को नववर्ष मंगलमय की शुभकामनायें
💐💐💐💐💐
.-
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे और मेरे परिवार की ओर से
आप सभी को नववर्ष मंगलमय की शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐
.-
" नव वर्ष मंगलमय हो "
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना ,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना ,
पतझड़ न आये कभी तेरी जिन्दगी में ,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना... !!
.-