QUOTES ON #नमो

#नमो quotes

Trending | Latest
16 DEC 2021 AT 10:25

ॐ हर हरि ॐ
🙏

-


5 FEB 2021 AT 9:52

गर्व से कहती हूं मैं मोदी जी की अंधभक्त हूं
क्योंकि मुझे खुशी है मैं अंधो की भक्त नहीं हूं।

-



लाख कोशिश कर ली उसे गिराने की
लेकिन वो बार बार आया है

तुम भी हस लो मेरे दोस्त
आज से फिर से भगवा त्योहार आया है

आज जाने विपक्ष को भी क्यों उसपे प्यार आया है
बच के रहना चोर कहने वालों फिर से चौकीदार आया है

-


21 JUN 2018 AT 13:55

जब मन मस्तिष्क और शरीर का आपस मे संतुलन न बन सके,






तब एकमात्र योग ही इन्हें एक कर सकता है।

-


17 JUL 2020 AT 16:48

उबलते हुए खून की रवानी है मोदी,
इस देश के युवा की जवानी है मोदी,
सोए हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी,
उनके जाग उठने की
कहानी है मोदी

-


26 FEB 2019 AT 14:23

जब शेर आक्रमण करता है,
पहले कुछ देर ठहरता है।

अब मोदी जी को शेर कहना
अतिश्योक्ति नही होगी।

#नमो #हिंदुस्तानजिंदाबाद #🇮🇳🇮🇳

-


13 MAY 2020 AT 14:43

जहां हर सर झुक जाये
वही मंदिर है,

जहां हर नदी समा जाये
वही समंदर है,

जीवन की इस कर्म भूमी में
युध्द बहुत है,

जो हर जंग जीत जाये वही
मोदी जी जैसा सिकंदर है.....

-


25 AUG 2020 AT 21:58

इस भारत देश में बड़े-बड़े राजनेता है
कोई "पप्पू" नाम से मशहूर है
तो कोई "नमो नमो" नाम से मशहूर है
किस में ज्यादा दम है आप लोगों को भी पता है

-


16 APR 2020 AT 9:45

# #इंसान # #
अगर तू परिंदा है,तो यह आसमान तेरा है
अगर तू दरिंदा है तो यह कब्र भी तेरी है और कब्रिश्तान भी तेरा है,
मिल जुल कर रह इस सर जमीं पे
तो यह हिंदुस्तान भी तेरा है,
कहते है कि यहां अर्थात् इस भारत भूमि पर,
Hindu,Muslim,Sikh,isai जन्म लेते है
लेकिन अफ़सोस अब इंसान जन्म नहीं लेते है,
मेरे विचारों में राष्ट्र निर्माण के लिए
ना हिन्दू की जरूरत है ना मुसलमान की जरूरत है|
जरूरत है तो सिर्फ एक अच्छे इंसान की जरूरत है|
देश विद्रोह से ज्यादा देश भक्ति तक कराह उठती है|
जब कोई व्यक्ति अपने वृद्ध मात-पिता को वृद्ध आश्रम की सीढ़ियों पर छोड़ आता है,
देश का युवा अपनी कोमल उंगलियों के घर्षण मात्र से अपने मन के emojis भेजने में व्यस्त है,
चार इंच की छोटी सी स्क्रीन मे अपना महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर रहा है हर पल
""Chaar bottle vodka kaam Mera roj ka"
कर रहा है
कहते है की हम विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र में रहते है
जरा सोचकर देख तू इंसान कि, यह पेड़ पत्ती सखाए भी परेशान हो जाए अगर परिंदे भी हिन्दू मुसलमान हो जाए||
#सौरभ #


-


26 MAY 2021 AT 10:41

जो खुद का खुद हो गया समझो बुद्ध हो गया ।
खुद से खुद के युद्ध मे अनिरुद्ध हो गया ।।

-