चादरों को खींच कर धागा नही किया जाता...!!
-
सुई और धागे का रिश्ता भी अनोखा है
एक सख़्त होता है तो दूसरा नर्म होता है-
"रक्षाबंधन"
महज धागा नहीं दिलों के बीच का तार है ये रक्षाबंधन।
भाई बहन के बीच का अनमोल प्यार है ये रक्षाबंधन।
खुश रहो तुम हमेशा कोई आंच ना आये तुम पे कभी
भाई का बहन से इस वादे का इकरार है ये रक्षाबंधन।।-
बांध मन्नतों का धागा मैंने तुझे
हर दुआ🤲🏻 में मांगा हैं,,,,,,,,
कुबूल होंगी इक दिन जरूर,
पाक कितनी हैं मेरी मिन्नतें,,,,,,,,
बस उस खुदा ने जाना हैं...!-
बंधन उन्हीं के बंधते हैं,
जो दिल के सच्चे होते हैं..
जो सूत रात में काता जाए,
वो धागे कच्चे होते हैं..
©drVats
-
धागा था कहने को
जो माँ ने कलाई पर बांधा था
लायी थी मन्दिर से
मुझे बड़े नाज़ों से जो पाला था
ये पतला सा लाल धागा
सारी बलाओं से मुझे बचाता है
बस ले लेता हूँ नाम अपनी माँ का
जब भी कोई मुझे सताता है
- साकेत गर्ग 'सागा'-
सुनो....
मंहगी झांझर ना सही,
तोहफ़े में एक काला धागा लेे आना।
मैं अपने पांव में पहन लूंगी!!-
बनकर एक ओस की बूंद
एक अश्क़ यूँ ही आँखो से
छलका देता हैं हम जोड़ते
रहते हैं उन अश्क़ो को उन
धागुओ से और एक बिखरा
मोती हैं जो पल में टूटकर
बिखर जाता हैं ये नयनो से
जाने क्यूँ इतना नजरे चुराया
करता हैं !!!-
मन्नत मांग कर लौट रहे थे हम मंदिर से,
रास्ते में तुम मिल गई और दुआ कबूल हुई-