Its Aadi (No words)   (@no_words_only_feelings)
506 Followers · 706 Following

read more
Joined 7 August 2018


read more
Joined 7 August 2018
3 DEC 2024 AT 12:37

गुज़र रही है दर्दों में हर रात मेरी,,,

तुमसे मोहब्बत करने की सज़ा,

हम भी किस्तों में काट रहे हैं…!!

-


1 DEC 2024 AT 21:17

एक चुभन सी है दिल में की,,,

किससे पूछूँ मैं हाल तेरा…

तेरी तरफ़ का तो मेरा कोई दोस्त भी नही है…!!

-


28 NOV 2024 AT 22:12

यकीनन चाँद हो तुम,,,,,जीवन के मेरे…..

दिखने को तो पास हो, लेकिन फ़ासला मिलों का है…!!

-


17 NOV 2024 AT 12:53

मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का-ए-ज़िन्दगी,,,

तू जहाँ कहेगी वहीं उतर जाऊँगा…!!

-


17 NOV 2024 AT 11:12

वापिस ले आया डाकिया ख़त मेरा…

बोला पता सही था लेकिन लोग बदल गए थे…!!

-


15 NOV 2024 AT 9:49

एक सी थकान है सब दिनों के चेहरे पर

जिंदगी बता हम रविवार पहचाने कैसे..?_?

-


9 JUL 2024 AT 1:14

लगता है लिखने वाले ने ये गाना मेरे लिये ही लिखा है
.
.
.
सारी उमर मैं जोकर जा बनया रे हा,

ते पीछे दी जिनगी सर्कस हो गई…

🤡

-


25 APR 2023 AT 14:32

जीत चुके थे हर बाज़ी हम जीत को हार बना बैठे,
तेरे नाम का एक दरवाज़ा था उस पर दीवार बना बैठे।
उम्मीद हमारी आँखों की, हर आँसु में घुल जाती है,
दीवार पर दस्तक देने से दीवार नहीं खुल जाती है।
ग़म की बस्ती में जाकर अपना घर बार बना बैठे,
हम जीत चुके थे हर बाज़ी पर जीत को ही हार बना बैठे।
तेरे नाम का एक दरवाज़ा था उस पर दीवार बना बैठे…!!
चल करते हैं ना यार ग़म को हराने की कोशिश,
जो बीच खड़ी है दोनों के उस दीवार को गिराने की कोशिश।
एक फूल सा लम्हा था जिसको हम तलवार बना बैठे,
तेरे नाम का एक दरवाज़ा था उस पर दीवार बना बैठे।

-


18 NOV 2022 AT 19:44

मर्यादा देहरी लांघ गयी,
जाहिल के संग तू भाग गयी
विपरीत रीत और खान पान
कैसे खुद को ढाला होगा।
अल्हड़पन में तू भूल गयी,
माँ बाप, जिन्होंनें पाला होगा।
वो भाई जिसने तेरी रक्षा की,
सौगंधे पल पल खाई थीं।
सारे रिश्तों को तोड़ के तू
वहशी के लिये लड़ आई थी
तेरे 36 गुण जो मिल जाते।
शायद ऐसे दिन ना आते।।
35 टुकडो़ में सिमट गयी।
जल्लाद से प्रीत निभायी है।
जा तेरी यही विदाई है।
जा तेरी यही विदाई है।

#श्रद्धा

-


7 NOV 2021 AT 17:10

बातें ज़हन में कुछ चुभ सी जाती है,,

वरना दिल से पत्थर होना कौन चाहता है...!!

❤️ COLD ♥ HEARTED ♥

-


Fetching Its Aadi (No words) Quotes