QUOTES ON #द्वादशी

#द्वादशी quotes

Trending | Latest
10 APR 2021 AT 2:39

#गायत्री से बड़ा कोई #मंत्र नहीं
#द्वादशी से बड़ी कोई #तिथि नहीं
#कन्या से बड़ा कोई #दान नहीं
और
#माता से बड़ी कोई #देवी नहीं

-


15 MAR 2022 AT 9:11

फागुन की द्वादशी श्याम मिलन की बेला
चलो मिलकर खाटू चले लगा गजब का मेला ।।

-


29 JUN 2019 AT 12:35

एकादशी द्वादशी कथा।



( कविता अनुशीर्षक में....)

-


14 JUN 2019 AT 17:31

आँखों से तककर....
होठों से होता हुआ....
मेरे पूर्ण शरीर को....
पवित्रता से भरता हुआ....

तुम...... मेरे खड़ूस जीवन में
निर्जला एकादशी के बाद...
द्वादशी का मीठा ठंडा जल हो..... !

-


29 SEP 2024 AT 23:00

मनाऊँ हर्ष की आज की तारीख ने ,
बांधी थी खुशियों की लड़ी।
पर नम हो जाती आंखें ये सोचकर,
आज की तिथि ने बरसायी दुःख की झड़ी।
मुझको रचकर मुझमें रंग भरें प्यारे,
मेरी स्वागत में जो रहती थी पलकें बिछाएं खड़ी।
दुखाया दिल जिन्होंने उसे भी लेती गले लगा,
जोड़ती थी सबको टूट गई वो कड़ी।
हर खुशी अधूरी तुम बिन लागे मुझे,
जबसे जीवन ज्योत तेरी बुझ पड़ी।
किस बात का मैं करुं ज़िक्र ,
मेरी ख़ुशी और उदासी दोनों तुम से है जुड़ी ।

-


6 JUL 2020 AT 20:06

'दुनिया' और 'हालात' दोनों ने बहुत
कोशिशें की मुझे "कमज़ोर" करने की।
पर उसका 'सहारा' और 'रहमत'
मुझे और "मज़बूत" करते गए।।

-



स्वदुग्धे सदा पोशिते जी जगाला।
स्वपुत्रांस दे जी कृषी चालवाया।
परमपूज्य जी वंद्य या भारताला।
नमस्कार त्या दिव्य गोदेवतेला॥
🙏🚩🙏
दिवाळीतल्या
गोवत्स द्वादशीच्या सानंद शुभेच्छा!
🌹🙏🏻🌹

-