Neeraj Ramesh Rishi   (नीरस)
169 Followers · 5 Following

read more
Joined 19 January 2017


read more
Joined 19 January 2017
14 FEB AT 16:20

और तुम समस्त फ़िज़ाओं में




-


6 FEB AT 20:45

राधे राधे

-


25 DEC 2024 AT 12:06

उस रोज जो उस नकचढ़ी का गुस्सा शांत हो जाता
आज वो SAINTA की कैप पहन मेरी पीठ पे बैठी होती.. !



-


18 DEC 2024 AT 15:45

बिन तुम
एक सराय है... !


-


11 DEC 2024 AT 13:38

धूप को
एक गुमनाम चिट्ठी
उसके नाम की देता हूँ
सूर्य को अर्ध्य देते हुए...
वो इन सर्दियां जब कामपर निकलेगी..
मेरी कलम उसके जिस्म पर उकर जाएगी..
वो मुस्कुराहट से भर जाएगी... !

-


25 NOV 2024 AT 17:08

किसी शाम तुम मायूस होकर
टपकेश्वर महादेव की ओर जाओगी..
तो रास्ते मे लीचीयों से लदे लोग मिलेंगे..
खाने के बाद.. उसमें जो कड़वाहट आएगी
तो उस रेहड़ी वाले को मत कोसना.... ,
वो जिस पेड़ पर लगी होगी..
मैंने उसे रोपा होगा... !

बिछड़ने के बाद.. अक्सर...
प्रेम की चीज़ें कड़वी सी लगने लगे तो समझना..
प्रेम अब भी तुम्हारे भीतर.. गुंजयमान है... !

-


15 NOV 2024 AT 21:04

मुझसे दूर जाने की जिद्द में
तुम खुद से बिछड़ गयी हो



-


13 NOV 2024 AT 12:20

तेरे संग करेला मीठा लगता था
तेरे बगैर मिश्री फीकी लगती है



-


10 NOV 2024 AT 1:04

प्रेम के सौ लम्हो पर भारी रहा
एक वो गुस्से में लाल होना उसका



-


31 OCT 2024 AT 19:26

तुम आना..
तो आज...,
लक्ष्मी के रूप में आ जाना...,
हमतुम सितारों संग दीपावली मनाएंगे... !


-


Fetching Neeraj Ramesh Rishi Quotes