जब अपने खुश ना हो,
जब अपनों में इतनी
बगावत हो,
जब अपने ही पास होकर,
भी दूर हो,
जब अपने ही कमजोर कर
दे,
जब अपने ही रुला दे,
जब अपने ही जीते जी मार दे।
तब किसी और की बाते खुशी
दुःख - और सुख तक
दूसरों का रास नहीं आता।-
🖤
यूं ही हंस भी लेते हैं
यूं ही उदास भी हो जाते हैं
कोई वजह इतनी बड़ी नहीं
जिससे हमें फर्क पड़े-
निकाल तो देते तुम्हें हम इस दिल से एक पल में मगर
मोदी जी ने कहा दिया जो जहां पर उसे वहीं पे रहने दो
😂😂😂
-
समझों हलातो को तुम
नही होती है कभी तुम्हारे विपरीत
ये सब है अपने ही किस्मत
चाहे जीओ मुस्कूरा कर तुम
या दे दो रो रो कर जान
पर नही बदलेगे कभी ये हालात
न बदलेगे कभी ये इंसान
करते रहेगे वो ऐसे ही परेशान
सह लो या दो मुँह तोड़ जवाब तुम
पर न बदलेगे लोग
देते रहेगे हमे ऐसे ही गम-
अकेली सड़क पे हूँ।
उम्मीद लगाई साथ कोई आऐगा।
लोग तो दूर, साथ परछाई भी नहीं आई।
क्या अधेंरे से सबको इतना डर लगता है?-
हँसाने और लाइक कमेंट के लिए लोग किसी की मजबूरी भी परोस देते हैं...
-
लहूलुहान है आज आस्तीन उसकी
कि ख़ंजर अपने का खा के आया है
दर्द जो बाँट लेता था सबके , आज
सुन लेना दर्द, ग़र वो सुनाने आया है
-
वो अल्फ़ाज़ हमे लिखना नही जो तेरे दिल को छू ना सके,
छोड़ देंगे हम वो कलम जो तेरी जज्बात लिख ना सके.-
मैं धरा की धूल पिया
तू अनन्त अनूठा विस्तृत नभ
मै तकती तुझको
उड़ती संग झोंकों के
कि छू पाने को आतुर
मैं कब ...
नाम नहीं मेरा कोई
मैं जन्मों-जन्म
बेनाम पिया
मैंने मेरा अस्तित्व पिया
हर जन्म तेरे ही
नाम किया ...
लम्हों मे सजाया तुझको
हिय में पिया
बसाया तुझको
लेकिन कल जो बोल ना
पाये , ख़ामोश
आज भी है वो
लब.....
-
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो कोई बात नही.......
लेकिन,
रवैये “अजनबी” हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं !!❤️-