QUOTES ON #थ्री

#थ्री quotes

Trending | Latest
5 DEC 2019 AT 13:39

मानो या ना मानो
दुनियाँ में सबसे प्यारा ग्रुप होता है थ्री सिस्टर्स का

-


11 JUN 2021 AT 16:48

जो कुछ था मै दे चुका हूं
ये खुदा अब तेरी बारी है
लोग कहते है वक्त सब का बदलता है
जी रहा हूं इसी आश मे कभी न कभी
तेरी लिस्ट में थ्री ब्रदर्स की बारी होगी

-


5 DEC 2019 AT 13:44

एक ही घर में दुल्हन बनकर जाएं बहनें
कहाँ सबका ऐसा नसीब होता है,
श्रीहरि उनको ही देते हैं ये भाग्य जिनका
सीता, मांडवी, उर्मिला, श्रुतिकीर्ती जैसा
सतीत्व होता है❤

-


4 JUL 2021 AT 20:21

तू जीत कर भी मेरे से हारा है मेरे को सब पता है....
जिंदगी के सफर में तू साथ है ये मेरे को पता है !!

-


4 JUL 2021 AT 18:56

हमने भी शमा बांधा हर मैफिल मे
इक दिन तकरार मेरे चाहने वाले से हो गई
हम तो देखते ही हार गए उनसे वो ना समझ
हमे हराने में लगे रहे


-


13 JUN 2021 AT 15:30

बड़ी कीमत लगा दी उसने मेरी मोहब्बत की
जिसे नादान समझा था मै, वो आज हमे नीलाम कर दिए।

-


13 JUN 2021 AT 15:36

तुम्हे नीलाम करना उस के बस की कहा जनाब...
तुम वो हीरा हो जिसे बाजार मैं नहीं दिल मैं रखा जाता है !

-


28 AUG 2019 AT 0:51

#थ्री

Dear Your Quote,Wish You Happy Birthday.
तुझ्यामुळे माझ्यासोबत नवनवीन मित्र मैत्रिणी जोडले गेले,
मनमोकळेपणाने व्यक्त व्हायचं शिकलो.
खरं सांगू, ही दुनिया खूपच वेगळी आहे.
इथं मन,भावना, सुख दुःख,प्रेम,नातं,क्षण,जीवन
या सगळ्यांना फार महत्त्व आहे...आदर केलं जातं!
माझ्या आयुष्यातील प्रत्येक क्षण तुझ्यासोबत Share करेन. Promise!
आपलं नातं असच अतूट राहील...

-


25 JUL 2024 AT 1:13

काश! बीती जिंदगी में कुछ बदल पाता
आसमां के कई तारे मैं अपने घर पाता
साथ चलने वाले का हाथ सर पे रख पाता
मायूस सी जिंदगी लेकर अब मै न ठहेर पाता
काश...!
❤️💔❤️



-


1 JUL 2021 AT 7:28

गुमशुदा हो गया मैं अपने मे ही
शायद खुदा ने इतनी रहम कर दी जिंदगी तो दी
मगर सुकून से वाकिफ ना हो सका कभी

-