काश! बीती जिंदगी में कुछ बदल पाता
आसमां के कई तारे मैं अपने घर पाता
साथ चलने वाले का हाथ सर पे रख पाता
मायूस सी जिंदगी लेकर अब मै न ठहेर पाता
काश...!
❤️💔❤️
-
सूनी होली सूनी दिवाली सूना हर त्यौहार
भाई मेरा बिछड़ गया अब सूना है घर द्वार
,, याद आ रही हैं भाई तेरी ,,
-
सूना कंधा बेबस है अब ,महफिल भी अब तन्हा है
राह देखती आंखें मेरी यही गुजारिश करती है अब
यादों में ही रहना है अब……
💔💔💔😭😭😭
-
यश ने बड़े कमाल की बात कही है
देखते-देखते बिछड़ जाएगा अपनों का ही कारवां घर से
रुकी सांस हमारी भी थम जाएगी इक दिन
अपने यही खूबसूरत घर से
❤️💔❤️-
क्या पता था साथ टहलते टहलते यूं बिछड़ जाएंगे हम
आंखों में अरमा लिए अब किधर जाएंगे हम
आसमां ने छीन लिया तारा हमारा
जिसकी वजह से चमकता था घराना हमारा
❤️💔❤️-
ख्वाब ही देखते रह गए साथ जीने के
हकीकत ही न होने दिया खुदा ने
मायूस सी कर दी हमारी दुनिया भी
हर चाहने वाले को जुदा कर रहा है
,,ख़्वाबो की तरह,,
❤️💔❤️-
जब तक रहा हम सब का हम साया बनकर रहा हमारा भाई
वक्त ही नहीं दिया खुदा ने साथ जीने का
मरने की कसम साथ खाया करते थे हम ना समझ
❤️💔❤️-
इक वक्त हमारा भी था जब हम थे
❤️❤️❤️
थम सा गया हूं तब से
जब से खुदा ने रुखसत किया है हमें ,हमसे-
कई अरसा बीत गया मुझे मेरे चांद को देखें
नजरें मिली हमारी तो नजरिया ही बदल गया इस चांद का
थम सा गया चांद भी मेरे चांद का दीदार करके-
हसरतों का कारवां रुक गया हमारा भी
खुदा ने हमारा हमराही छीन लिया हमसे-