QUOTES ON #ताला

#ताला quotes

Trending | Latest
24 JUL 2020 AT 16:07

"ख़्वाइशों का इक..ताला है
जिसमें "ज़िन्दगी" बंद हो गई है
हम ही कहीं रखके भूल गये हैं
पता नहीं.. चाबी कहाँ खो गयी है"

-


22 FEB 2017 AT 7:45

कैद हूँ कब से बेचैनियों के तालों में
खोल दो जरा सुकून की खिड़कियाँ

-


17 AUG 2020 AT 11:58

है प्रभु,
सफलता की 🔑 चाबी नहीं,
तो 🔒 ताला ही दे दो.
😌
😋
में 🔨 हथौड़ा मार मार के 🔓 खोल लुंगा.

-


10 JUN 2018 AT 9:43

सारी चाबियाँ लगा डाली
खुला नहीं किस्मत का ताला

-


7 APR 2019 AT 21:02

चोरों की बस्ती में रहते हैं
दिल की तिजोरी खुली छोड़ रखी है
न किसी की दोस्ती, न किसी का प्यार
न कोई पूँजी जोड़ रखी है

आयेगा ग़र कोई चोरी के इरादे से
तो कोई ताला न तोड़ पायेगा
देखेगा जब इस दिल का ख़ालीपन
ख़ुद का प्यार भी छोड़ जायेगा

-


7 MAY 2018 AT 21:56

किस्मत के तालों की चाबी
किस्मत से ही मिलती है

-


27 FEB 2020 AT 14:05

तालों की दुकान का ताला टूटा
जाने लूटने वालों ने वहाँ क्या लूटा?

-


10 JUN 2018 AT 9:23

भटक रही हैं चाबियाँ
तालों की तलाश में

-


18 MAR 2019 AT 20:52

लगा था आज किसी समझदार से पाला पड़ा है
फिर समझ आया कि उसकी समझ पर तो ताला पड़ा है

-


30 MAR 2020 AT 13:39

पीठ पे डंडा पांव में छाला
चार दिनों से नहीं निवाला
वो देखो लाश पड़ी है 
और मैं भी हूं मरनेवाला
मेरा क्या है मज़दूर हूं मैं
मैं भूख-प्यास में पलनेवाला
सदियों से यूं जीनेवाला
पर चंद मास के भूखे बाला को
मैं कैसे समझाऊं ताला
जब वो मुझसे बिलख के मांगे
पापा कहां है मेरे दूध का प्याला ?

-