"किसी भी कौम का विकास,
उस कौम की महिलाओं के विकास से मापा जाता हैं |"
~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर-
समाज के भविष्य को
जो भलीभाँति जानते थे
वे डॉं बाबासाहेब आंबेडकर थे
जो इन्सान को इन्सान समझना ये सिखाते थे ।
शिक्षा का महत्व वे जानते थे
देश की उन्नति का मार्ग वे जानते थे ।
नारी को सशक्त, प्रगत बनाना वे बताते थे
वे देश का , जग का उद्धार का द्वार जानते थे ।-
मनुस्मृती लिखनेवालों तुमने
मेरे बाबासाहब का दिल दहलाया था
तभी तो किताबों के लिये जिसने घर बनाया
उसने एक क़िताब को सरेआम यहाँ जलाया था-
डॉ बी आर अंबेडकर एक ऐसी शख्सियत हैं जब आप अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिस्थितियों को विपरीत पाते हैं यह जीवन और उसकी परिस्थितियों जब आपको असामान्य और आपको बिल्कुल विपरीत लगती है तो याद कीजिए उस शख्सियत को जिसने वंचित पिछड़ी और संघर्ष में जीवन बिताने वाले समाज में जन्म लेकर अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर देश में ही नहीं वरन वैश्विक पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और संपूर्ण देश को गर्वित होने का एहसास कराया।
-
पढा लिखा होना आसान हो सकता है, लेकिन जागरूक और तर्क वादी होना बहुत कठीण है...
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
✍🏻 दत्तात्रय अन्यलवार, पांढरकवडा-
भविष्य उन लोगों का है,
जो अपने सपनों कि
सुंदरता में विश्वास करते है...
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
✍🏻 दत्तात्रय अन्यलवार, पांढरकवडा-
नाम इसालिए उचा है हमारा क्योंकि हम बदला लेने कि नहीं बदलाव लाने कि सोच रखते है...
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
✍🏻 दत्तात्रय अन्यलवार, पांढरकवडा
📲 8605181059-
एक सोच, एक ऐसा तुफान जो थम नहीं रहा,
अंधकार, अन्याय, अविचार और असत्य के कबीले उजाडता जा रहा है...
-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
✍️ दत्तात्रय अन्यलवार, पांढरकवडा
📲 8605181059-
बहुजन मुलांच्या
शिक्षणासाठी स्वतः च्या
घरात वसतिगृहाची
स्थापना करणारे
राष्ट्रपिता महात्मा जोतिराव फुले
हेच शिक्षक दिनाचे खरे मानकरी.
#शिक्षक दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा...!
-आदित्य तायडे-
माझा भिमा आला
माझा भिमा आला,
कोटि जनांसी उद्धराया
माझा भिमा आला..
कोटि कोटि युगे गेली
भिमाची आठवण आली,
त्याच्या तेजाची ज्योत
ही उरात पेटत राहिली,
त्याच्या दर्शनाने ही
सारी सृष्टी गहिवरून आली
असा हा सृष्टीचा जन्मदाता आला
गौतमाचा हा अवतार
साऱ्या हरिजनांना लाभला,
वाट पाहिली इतकी ज्याची
तो आनंदसूर्य आज मिळाला
शिक्षणाचा कैवारी हा
धम्माचा आधारस्तंभ झाला
असा हा बुद्ध माझा भिमात आला-