टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से
चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं…
😊😊😊😊.-
20 OCT 2020 AT 4:25
3 NOV 2019 AT 13:18
मैं बन्दा सरल
तुम भी हो सिम्पल
आओ रचदें प्रेमकथा
कर देता हूं मैं पहल !-
29 MAY 2021 AT 15:27
गाल में गड्ढे
प्रसन्न होने पर
स्वतः बन जाते हैं
किंतु उन्हीं गड्ढों को दिखाने के लिए
गालों को पीछे
क्यों करना पड़ता हैं 🥺-
9 NOV 2020 AT 23:31
तेरी ख़ूबसुरती का सिंबल होना है,
मुस्कुराएं तू जब-जब ; तेरे गालों का डिंपल होना है.!!-
9 NOV 2020 AT 23:21
तेरे गालों के डिंपल में हम कुछ ऐसे फ़सें,
दिल की कश्ती को फिर किनारा ना मिला..!!-
22 DEC 2018 AT 16:28
तेरी खूबसूरती का' मैं सिंबल हो जाऊ
तू जब-जब मुस्कुराये' मैं डिंपल हो जाऊ-
13 JAN 2021 AT 20:22
अग़र दो तुम इजाज़त तो चुम लूँ तेरे गालों के डिंपल को,
क्योंकि ये तेरे डिंपल और होठों का तिल दोनों जानलेवा है..!!-
3 SEP 2020 AT 11:00
इसलिए जनाब थोड़ा संभालिए ख़ुद को
नहीं तो गड्ढे में गिरने का खतरा है...-
4 NOV 2019 AT 11:28
मैं लड़की bindaas
मैं हूं कुछ khaas
थोड़ी बच्ची,ज्यादा समझदार
ऐसा है हमारा अंदाज़😁-