QUOTES ON #जादूटोना

#जादूटोना quotes

Trending | Latest
1 JAN 2021 AT 20:01

-


17 JUN 2022 AT 16:18

अपने दिलमें मुकर्रर करदो,मेरा अपना एक कोना
ऊपर, नीचे, आगे, पीछे ,चौकोना हो या तिकोना
अपना दिलतो सौंपदियाहै,अबमैं क्या तुमकोसौपूं
आगापीछा नहीं सोचाहै,अबचाहे जोकुछभी होना
करविश्वास समर्पितहोगई,तनमन औरनिजप्राणोंसे
संग तुम्हारे बैठ गई हूं ,भंवर में नाव डूबो मत देना
ना जाने क्या तीर चलाया, घायल में तो होगई थी
या फिर मुझपर छूमंतरकर,फेंकदियाहै जादूटोना
मेरी कहीहुई बातोंपर,गुस्सा मुझसे कभी नाहोना
इसीलिए पहल करती हूं, कर लेती हूं क्षमायाचना
जैसे भी तुम मुझे मिलेहो,अब मेरे ही हो बस तुम
तुमको दिलसे मानलियाहै तुमभीतो समझोअपना
मुझे यकीन है दगा ना दोगे ,चाहे जो हालात रहे
दो दिलोंके दरमियांनी,शककेबीज कभीमत बोना
बस,, मेरा अपना एक कोना.....

-


5 JAN 2022 AT 11:55

उफ्फ तेरे माथे पे ये काली बिंदी, झुमकों का क्या कहना है
नज़रों से करती जो जादू हमपे, लगता किया तुमने कोई जादू टोना है

-


8 OCT 2023 AT 11:00

नाक से खून आ गया है मेरे,
मुझपे किए हुए जादू टोटके सफल हो गए तेरे।

-


11 APR 2021 AT 18:53

चाँदी सोना एक तरफ़, तेरा होना एक तरफ़।..
जादू टोना एक तरफ, तेरी आखें एक तरफ़।..

-


21 MAR 2023 AT 14:18

ख़ुश दिल का कोना-कोना कर दे।
मिट्टी को चाँदी-सोना कर दे।

मैं भी तेरे वश में हो जाऊँ;
मुझ पर भी जादू-टोना कर दे।

-


18 MAR 2019 AT 20:41

चांदी सोना एक तरफ
तेरा होना एक तरफ
एक तरफ तेरी आंखे
जादू टोना एक तरफ।

-