-
अपने दिलमें मुकर्रर करदो,मेरा अपना एक कोना
ऊपर, नीचे, आगे, पीछे ,चौकोना हो या तिकोना
अपना दिलतो सौंपदियाहै,अबमैं क्या तुमकोसौपूं
आगापीछा नहीं सोचाहै,अबचाहे जोकुछभी होना
करविश्वास समर्पितहोगई,तनमन औरनिजप्राणोंसे
संग तुम्हारे बैठ गई हूं ,भंवर में नाव डूबो मत देना
ना जाने क्या तीर चलाया, घायल में तो होगई थी
या फिर मुझपर छूमंतरकर,फेंकदियाहै जादूटोना
मेरी कहीहुई बातोंपर,गुस्सा मुझसे कभी नाहोना
इसीलिए पहल करती हूं, कर लेती हूं क्षमायाचना
जैसे भी तुम मुझे मिलेहो,अब मेरे ही हो बस तुम
तुमको दिलसे मानलियाहै तुमभीतो समझोअपना
मुझे यकीन है दगा ना दोगे ,चाहे जो हालात रहे
दो दिलोंके दरमियांनी,शककेबीज कभीमत बोना
बस,, मेरा अपना एक कोना.....-
उफ्फ तेरे माथे पे ये काली बिंदी, झुमकों का क्या कहना है
नज़रों से करती जो जादू हमपे, लगता किया तुमने कोई जादू टोना है-
चाँदी सोना एक तरफ़, तेरा होना एक तरफ़।..
जादू टोना एक तरफ, तेरी आखें एक तरफ़।..-
ख़ुश दिल का कोना-कोना कर दे।
मिट्टी को चाँदी-सोना कर दे।
मैं भी तेरे वश में हो जाऊँ;
मुझ पर भी जादू-टोना कर दे।
-
चांदी सोना एक तरफ
तेरा होना एक तरफ
एक तरफ तेरी आंखे
जादू टोना एक तरफ।-