अगला जन्म, न जाने मिले या ना मिले।
इस जन्म में भी संगदिल तुम हमें ना मिले।-
Pavin
(©️Pavid_Poet)
1.2k Followers · 4.5k Following
Life is a short journey. 32years passed very fast.
Aug-2023 she visited to my profile, Sep-... read more
Aug-2023 she visited to my profile, Sep-... read more
Joined 21 February 2021
20 SEP AT 23:58
चाहत किसी और के लिए,
साथ किसी और का।
ये जिंदगी दिखाती है कई प्यार करने वालों को अलग दौर सा।
मिटती नहीं याद और बुझता नहीं इकतरफा मौहब्बत का दीया,
जो इस इश़्क की गिरफ्त में आया, ना कल और ना आज जीया।
न जाने फिर कब कैसे मिलना होगा,
ये 'रसीदी टिकट' ही मेरा खत आखिरी होगा।
ये 'रसीदी टिकट' ही मेरा खत आखिरी होगा।।-
15 SEP AT 21:56
अलविदा कभी कह ही नहीं पाए,
भूला भी नहीं पाए और उनके बिन रह भी नहीं पाए।
यादों में कैद कहीं रहे किसी पिंजरे में,
हम वो आजाद पंछी हैं, जो कभी सैर नहीं कर पाए।-
15 SEP AT 21:52
करोड़ों की भीड़ में भी हम अकेले क्यूं हैं,
हैं सब एक जैसे, मगर फिर भी सबके अलग झमेले क्यूं हैं।-