QUOTES ON #जलाना

#जलाना quotes

Trending | Latest
12 JUL 2020 AT 1:21

जलाना भी आग की फ़ितरत में है हमेशा से
कोई भी लगाए कुछ न कुछ जलता ज़रूर है

-


17 APR 2018 AT 11:34

जलाई मोमबत्ती उन्होंने भी
जिन्होंने कभी अपनी आग बुझायी थी

-


18 JUN 2021 AT 10:37

किसी ने पूछा "सियासत" क्या होता है,
मैं बोली जनाब जब मैं "आग" लगाऊं,
तुम उसको पूरे चालाकी से "भड़काना",
पर अगर "जनता" देख रही हो
तो "उसी वक्त" तुम भी उसी "आग" में,
जनता को "बेवकूफ" बनाते हुए,
जरा सा "अपना हाथ" भी जलाना,
बस जनाब यहीं "रियासत की सियासत"
का फसाना है..!!!
:--स्तुति

-


12 JAN 2019 AT 11:58

न झोपड़ी जलाओ न महल जलाओ
न गाँव जलाओ न शहर जलाओ
जलाना ही हो तो मिलकर जलाओ
दिलों में पलता ज़हर जलाओ

-


27 MAY 2020 AT 9:41

" इस तरह मेरे दिल में आग लगाकर मत जाईए ,
कि मैं बुझाते -बुझाते ख़ुद जलकर राख हो जाऊँ ! "

-


27 APR 2018 AT 23:14

दिल जला कर भी अब रोशनी नहीं होती
इतना अँधेरा छोड़ गयी हो मेरी जिंदगी में तुम

-


27 NOV 2019 AT 6:33

सारे खतों को जला डाला
पैगाम तो दिल में कैद है।

-


12 NOV 2020 AT 16:11

अनचाही, अनकही जो ख्वाहिशें पूरी ना हो सकी।
उन को जलाना ही सही है।
पूरा ना हो सके जो इश्क़, उसको भूलना ही सही है।
दफ़न ना हो जाऊं कही इन अधूरी ख्वाहिशों में,
इससे पहले इन ख्वाहिशों का दफ़न करना जरूरी है।।

-


29 JAN 2019 AT 2:23

किताबों में लिखी आग, कभी बुझती नहीं है।
जलती रहती है, जलाती रहती है।

-


1 MAR 2020 AT 3:53

मुर्दों को गाड़ते हैं
जिंदा को जलाते हैं
जाने ऐसे लोग
कहाँ से आते हैं

-