जटाओं से गंगा की धारा बहे
रोम रोम ॐ नमः शिवायः कहे
किसी संकट से डरू काहे
जब साथ मेरे
मेरा भोला मेरे महादेव रहें....
-
26 APR 2021 AT 13:07
10 JUL 2020 AT 6:46
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।-
9 MAR 2021 AT 9:14
भोले की भक्ति में लीन हूं
इंसान की खाल में छुपे सर्पों के लिए बीन हूं
"जय भोले" "जय भोले" का लगाता हमेशा जयकारा हूं
दुष्टों के लिए दुष्ट,प्यारों के लिए प्यारा हूं।-