QUOTES ON #जय_भवानी

#जय_भवानी quotes

Trending | Latest
30 OCT 2020 AT 18:45

स्त्री की आत्मा और देह को एकसाथ स्पर्श करना मुश्किल है !!
🚩जय श्रीराम🚩
🚩 जय भवानी 🚩

-



झुका नहीं जो कभी रण में ,
वह योद्धा वीर मेवाड़ी था ।

झुका दिया सर दुश्मनों का जिसने ,
वह प्रतापी क्षत्रिय महाराणा था ।

-



माथे पर चन्दन,गले मे रूद्राक्ष और
आंखो मे अंगार चाहिए
मैं एक हिन्दू हूं..
मुझे हर हिन्दू मे ये सब श्रृंगार चाहिए..!!

-



इस पाखंडी दुनियां में
तुम भी बदल जाओगे
कहीं तुम ना बदले तो
शिवाजी महाराज कहलाओगे
जय भवानी⚔️
:- Dheeraj barnwal

-


19 FEB 2021 AT 11:51

खुद का गढ़ बचाने वाले को महाराज कहते हैं .
जो अखंड भारत बचाए उसे शिवराज कहते हैं ।
जय भवानी

-



तेरे दर से बड़ा कोई दर नहीं।
जहां तू न हो, वो घर, घर नहीं।।
#जय_मां_ब्रह्मचारिणी
🚩🙏🏼🚩

-


18 JUN 2021 AT 5:23

।।श्री हरि:।।
न मोक्षस्याकांक्षा भवविभव वांछापिचनमे
न विज्ञानापेक्षा शशिमुखि सुखेच्छापि न पुनः।
अतस्त्वां संयाचे जननि जननं यातु मम वै
मृडाणी रुद्राणी शिवशिव भवानीति जपतः।।

अर्थात् :- मुखमें चन्द्रमाकी शोभा धारण करनेवाली माँ! मुझे मोक्षकी इच्छा नहीं है, संसारके वैभवकी भी अभिलाषा नहीं है; न विज्ञानकी अपेक्षा है, न सुखकी आकांक्षा; अतः तुमसे मेरी यही याचना है कि मेरा जन्म मृडानी, रुद्राणी, शिव, शिव, भवानी – इन नामोंका जप करते हुए बीते ।

-



‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै'
"ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:"

-


19 FEB 2021 AT 8:06

महादेव प्रिया महागौरी
अंजुरी जोड़ नमन हे भवानी!
दया-दृष्टि रखिए माता
मैं जड़-जीव बड़ी अज्ञानी!

-



जय हो🚩

-