""13-8-2018 से 13-8-2019 ""
""आज मेरा Y.Q.पर जन्मदिन है""
आज मेरा Y.Q. पर हो गया वर्ष एक है,
आप सभी की हौसलाअफजाई से ही है,
आप सभी ने पढ़े अच्छे-बुरे सारे कोट्स हैं,
मैने आप सभी से ही लिखना सीखा है,
आप सभी ने प्रोत्साहित मुझे किया है,
आगे भी मेरा साथ देते रहेंगे आशा है,
आप सभी का तहे दिल से आभार है,
आप सभी का दिल से धन्यवाद है....
🙏🙏💐💐💐💐💐💐🙏🙏
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫-
उम्र ढलती है वक़्त के साथ "
अक़्ल निखरती है वक़्त के साथ
ज़िन्दगी चलती है वक़्त के साथ
साल दर साल ज़िन्दगी गुज़रती है वक़्त के साथ..!!-
सोच रही हूँ जन्मदिन पर आपको क्या तोफा दु
चलिये, दुआ-ओ से आप की दामन भर दु
"रोशनी से सागर का हर बुन्द जगमगाये
खुशियाँ आके आपके जिंदगी में बस यूँ ही ठहर जाये"
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त-
तुम्हे तुम्हारे हसीन चेहरे की नुर मुबारक हो
तुम्हे तुम्हरे जन्म दिन की बेमिसाल खुशी मुबारक हो
गमों की परछाई भी तुमको कभी छू ना पाए
इस तरह आने वाली जिंदगी हर हसीन दिन मुबारक हो।-
अभिमान कहूँ मै उन्हें ,या कहूँ मै अपनी जान..
ताकत कहूँ मै उन्हें ,या कहूँ मै अपनी पहचान..
लबो की हँसी कहूँ मै, या कहूँ मै अपनी मुस्कान..
सब कुछ है वो मेरे , पापा कहूँ या कहूँ मै अपना भगवान..
-
आज जब लग रहा हैं उसे कॉल करके
जन्मदिन की सुभकामनाये दू
तो वो नहीं रही कॉल उठाने के लिए
बहुत दूर चली गई हैं जहाँ से आना नामुमकिन हैं
पूरी ज़िन्दगी ना सही, पर जबतक थी मेरे साथ रही
पर जल्द ही मिलेंगे हम, सब कुछ से परे उस दुनिया में
जहाँ सांसारिक मोह माया नहीं हैं-
क़यामत भी दूर रहे,
ज़िंदगी की हर मुसीबत भी तुझसे दूर रहे,
दूर रहे हर बला तुझसे,
दूर रहे हर अनहोनी तझसे मेरे यार,
ये ही है मेरे दिल से निकली हुई तेरे लिए जन्मदिन का तोहफा मेरे यार।-